मुंबई। Tere Ishk Mein: कई साल पहले प्यार और तड़प की एक यादगार तस्वीर गढ़ने के बाद आनंद एल राय और धनुष फिर से साथ आ रहे हैं, लेकिन पुरानी बातों को दोहराने के लिए नहीं, बल्कि सालों पहले शुरू हुई एक बातचीत को पूरा करने के लिए।
‘तेरे इश्क में’ उस क्रिएटिव जोड़ी की वापसी है, जिनकी केमिस्ट्री गहराई और सच्चाई पर टिकी रहती है। इस फिल्म में धनुष का होना क्यों जरूरी था? इस वजह का आनंद ने अब जिक्र किया है।
मासूमियत खोने पर प्यार का क्या होता है?
डायरेक्टर आनंद एल राय कहते हैं, “हमारी आखिरी फिल्म के बाद कुछ भावनाएं ऐसी थीं, जिन्हें हम कभी पूरी तरह छोड़ नहीं पाए। धनुष और मैं बार-बार उस दुनिया में लौटते रहे कि मासूमियत खोने पर प्यार का क्या होता है। वक्त लोगों को कैसे बदल देता है। ‘तेरे इश्क में’ उसी अधूरी सोच से निकली है।”
यह फिल्म राय और धनुष को कंपोजर ए आर रहमान, लिरिसिस्ट इरशाद कामिल और विजनरी प्रोड्यूसर भूषण कुमार (टी-सीरीज) व राय की कलर येलो के साथ फिर से जोड़ती है। यह टीम जानती है कि संगीत और भावनाओं को कैसे सिनेमा में बुना जाता है।
साथ मिलकर उन्होंने एक ऐसी कहानी रची है, जो जड़ों से जुड़ी लगती है, लेकिन समय से परे है। बेहद करीबी लेकिन जीवन से बड़ी। आनंद एल राय के लिए ‘तेरे इश्क में’ बस एक और लव स्टोरी नहीं है। यह उनके और उनके किरदारों की आज की हकीकत का आईना है- जो अब ज्यादा उम्रदराज हैं, घावों से भरे हैं, और फिर भी तलाश में लगे हैं।
इस फिल्म की जड़ में वो प्यार है, जो कभी साफ-सुथरा या तयशुदा नहीं रहता। यह उन लोगों की कहानी है, जो पूरी ताकत से प्यार करते हैं और पूरी तरह खो देते हैं और वो हार उन्हें क्या बना देती है।
पहली बार साथ आई धनुष कृति की जोड़ी
टीजर एक ऐसी फिल्म की झलक देता है, जो भावनाओं में डूबी है। वो वाली, जो क्रेडिट्स रोल होने के बाद भी मन में बसी रहती है। धनुष की शांत लेकिन इंटेंसिटी, कृति की मजबूत और दृढ़ व्यक्तित्व, और ए आर रहमान के हॉन्टिंग म्यूजिक के साथ ‘तेरे इश्क में’ सिनेमा के रोमांस की असल रूह लौटाने के तैयार है।
‘तेरे इश्क में’ इस बारे में नहीं है कि प्यार कहां से शुरू होता है, बल्कि ये हमें क्या बना देता है, जब वो खत्म होता है। फिल्म डायरेक्ट की है आनंद एल राय ने और लिखी है हिमांशु शर्मा व नीरज यादव ने। तेरे इश्क में धनुष और कृति सेनन पहली बार साथ आ रहे हैं। फिल्म हिंदी और तमिल में वर्ल्डवाइड 28 नवंबर 2025 को रिलीज होगी।

