एनिमल के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने Saiyaara को लेकर दी ऐसी प्रतिक्रिया, हैरान स्टार कास्ट बोली- यह अविश्वसनीय है…!

Sandeep Reddy Vanga supports Saiyaara. Photo- Instagram

मुंबई। Sandeep Reddy Vanga Saiyaara: तेलुगु निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा इंटेंस लव स्टोरीज बनाने के लिए जाने जाते हैं। उनके किरदार एक्स्ट्रीम होते हैं और भावनाओं के प्रदर्शन में जरा भी हिचकते नहीं। इसी अतिरंजना के कारण वांगा आलोचनाओं का शिकार भी बनते हैं।

उनकी पिछली दोनों फिल्मों ‘एनिमल’ और ‘कबीर सिंह’ को लेकर खूब बहस हुईं। हालांकि, वांगा ने आलोचनाओं का डटकर जवाब दिया। अब संदीप ने यशराज फिल्म्स की सैयारा को लेकर दिलचस्प प्रतिक्रिया दी है, जिसे जानकर फिल्म की स्टार कास्ट भी सरप्राइज हो गई है।

सैयारा से इम्प्रेस संदीप रेड्डी वांगा

बुधवार को संदीप रेड्डी वांगा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा- “एक हिंदी हार्टलैंड लव स्टोरी को पूरी तरह रोमांस और ड्रामा पर फोकस करते देखना शानदार है। पहले दिन ही यह फिल्म देखने का इंतजार है। डेब्यू कर रहे कलाकारों को ढेर सारी शुभकामनाएं। ये पूरी तरह मोहित सूरी का जादू है।”

यह भी पढ़ें: Saiyaara Trailer: जुनैद खान और इब्राहिम अली खान के बाद अब अहान पांडेय की बारी, देखिए सैयारा का ट्रेलर

संदीप की पोस्ट का जवाब देते हुए निर्देशक मोहित सूरी ने लिखा- “बहुत-बहुत धन्यवाद सर! यह बहुत मायने रखता है।”

अहान-अनीत ने अदा किया शुक्रिया

उधर, फिल्म के नवोदित कलाकार अहान पांडे और अनीत पड्डा ने भी संदीप वांगा के इस सपोर्ट के लिए सोशल मीडिया पर आभार व्यक्त किया। अहान पांडे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा- “यह आपके जैसे व्यक्ति से आना हमारे लिए सब कुछ है, सर! आपका तहे दिल से शुक्रिया कि आपने हमें देखा और सराहा।”

अनीत पड्डा के रिएक्शन से ऐसा लगा, मानो वो बहुत हैरान हैं कि संदीप रेड्डी वांगा ने उनकी फिल्म का ट्रेलर देखा। अनीत ने लिखा- “यह तो अविश्वसनीय है! धन्यवाद संदीप सर… यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है कि मेरा काम आप तक पहुंचा।”

सैयारा 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। मोहित सूरी ने पहली बार यशराज फिल्म्स के लिए निर्देशन किया है। अहान की यह डेब्यू फिल्म है, जबकि अनीत की फीमेल लीड के तौर पर पहली फिल्म है।