August Movies In Cinemas: सन ऑफ सरदार 2, धड़क 2, वॉर, 2 से परम सुंदरी तक… अगस्त में आ रही फिल्मों की पूरी लिस्ट

Bollywood, South and Hollywood Movies coming in August. Photo- Instagram

मुंबई। August Movies In Cinemas: जुलाई में सात फिल्में ऐसी रिलीज हुईं, जो अपनी स्टार कास्ट, निर्देशक या विषय की वजह से चर्चा में रहींं- मेट्रो… इन दिनों, मालिक, आंखों की गुस्ताखियां, मर्डरबाद, तन्वी द ग्रेट, सैयारा और निकिता रॉय। इनमें से मेट्रो… इन दिनों, तन्वी द ग्रेट और सैयारा ऐसी फिल्में थीं, जिनसे ठीकठाक कारोबार की उम्मीद थी, मगर हुआ क्या?

जबरदस्त प्रमोशन और दमदार स्टार कास्ट के बावजूद मेट्रो… इन दिनों पानी मांग गई। अनुपम खेर के निर्देशन में बनी तन्वी द ग्रेट भी खबरों में तो खूब रही, मगर बॉक्स ऑफिस पर चारों खाने चित पड़ी रही। सबसे बड़ा सरप्राइज यशराज बैनर की सैयारा ने दिया।

नवोदित कलाकारों के बावजूद मोहित सूरी निर्देशित फिल्म ने सारे कयासों को धता बताते हुए 260 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन अब तक कर लिया है। अगर, सैयारा ना होती तो बॉलीवुड के लिए जुलाई का महीना सिर धुनने वाला होता।

जुलाई की खराब परफॉर्मेंस के बाद अब ट्रेड की नजरें अगस्त पर टिकी हैं। हालांकि, अगस्त में भी सिर्फ दो हिंदी फिल्में ऐसी हैं, जिनसे बड़े कलेक्शन की उम्मीद की जा सकती है। पेश है अगस्त में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही फिल्मों की पूरी लिस्ट:

बॉलीवुड फिल्में

सन ऑफ सरदार 2

रिलीज डेट: 1 अगस्त 2025
निर्देशक: विजय कुमार अरोड़ा
कलाकार: अजय देवगन, मृणाल ठाकुर, रवि किशन, विंदु दारा सिंह, दिवंगत मुकुल देव, दीपक डोबरियाल आदि।
2012 की हिट फिल्म सन ऑफ सरदार का सीक्वल, सन ऑफ सरदार 2, एक बार फिर दर्शकों को हंसी, एक्शन और ड्रामे की डोज देगा। अजय देवगन इस फिल्म में अपने किरदार जस्सी के साथ लौट रहे हैं। फिल्म में इस बार रवि किशन संजय दत्त वाले किरदार में दिखेंगे। इस फिल्म से उम्मीद है कि बॉक्स ऑफिस पर बड़ा कलेक्शन करेगी।

धड़क 2

रिलीज डेट: 1 अगस्त 2025
निर्देशक: शाजिया इकबाल
कलाकार: सिद्धांत चतुर्वेदी, तृप्ति डिमरी, सौरभ सचदेवा आदि।
2018 की फिल्म धड़क की स्प्रिचुअल सीक्वल, धड़क 2, एक बार फिर सामाजिक मुद्दों जैसे जातिवाद और प्रेम की जटिलताओं को उजागर करेगी। यह फिल्म 2018 की तमिल फिल्म परियेरम पेरुमल का रीमेक है। सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की ताजा जोड़ी इस रोमांटिक ड्रामे में अपनी शानदार केमिस्ट्री से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है। करण जौहर निर्मित यह फिल्म दर्शकों को आकर्षित कर सकती है।

अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी

रिलीज डेट: 1 अगस्त
निर्देशक: रवींद्र गौतम
कलाकार: अनंत जोशी, परेश रावल, दिनेश लाल यादव, पवन मल्होत्रा आदि।
यह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बायोपिक है, जिनका असली नाम अजय बिष्ट है। फिल्म का टाइटल वहीं से आया है।

हीर एक्सप्रेस

रिलीज डेट: 8 अगस्त
निर्देशक: उमेश शुक्ला
कलाकार: दिविता जुनेजा, प्रिट कमानी, आशुतोष राणा, गुलशन ग्रोवर, संजय मिश्रा, मेघना मलिक आदि।

इस फिल्म का निर्माण उमेश शुक्ला और गुलशन ग्रोवर के बेटे संजय ग्रोवर ने किया है। फिल्म से दिविता डेब्यू कर रही हैं। यह फैमिली ड्रामा फिल्म है, जो हीर के सफर को दिखाती है।

अंदाज 2

रिलीज डेट: 8 अगस्त

निर्देशक: सुनील दर्शन
कलाकार: आयुष कुमार, आकाइशा, नताशा फर्नांडिज आदि।
यह 2003 में आई अक्षय कुमार, लारा दत्ता और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म अंदाज फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म है। फिल्म से आयुष और आकाइशा डेब्यू कर रहे हैं।

वॉर 2

रिलीज डेट: 14 अगस्त
निर्देशक: अयान मुखर्जी
कलाकार: ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर, कियारा आडवाणी, आशुतोष राणा आदि।
2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म वॉर की सीक्वल, वॉर 2, इस साल की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। यह हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर दर्शकों को रोमांचक स्टंट्स, शानदार सिनेमैटोग्राफी और एक इंटेंस कहानी पेश करेगी।

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर एक साथ नजर आएगी, जिससे फैंस में उत्साह चरम पर है। फिल्म हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: War 2 VS Coolie: अपने ऑन स्क्रीन पिता से टकराएंगे ऋतिक रोशन! 39 साल पहले आई फिल्म में बने थे रजनीकांत के बेटे

परम सुंदरी

रिलीज डेट: 29 अगस्त
निर्देशक: तुषार जलोटा
कलाकार:
सिद्धार्थ मल्होत्रा, जाह्नवी कपूर आदि।

मैडॉक फिल्म्स निर्मित परम सुंदरी दो अलग-अलग भाषाई पृष्ठभूमि वाले जोड़े की प्रेम कहानी है। सिद्धार्थ और जाह्नवी कपूर पहली बार एक साथ पर्दे पर आएंगे। परम सुंदरी पहले 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, मगर अब अगस्त में आएगी।

साउथ फिल्में

कुली

रिलीज डेट: 14 अगस्त
निर्देशक: लोकेश कनगराज
कलाकार:
रजनीकांत, नागार्जुन, आमिर खान, श्रुति हासन, उपेंद्र आदि।
सुपरस्टार रजनीकांत की कुली एक मेगा-बजट एक्शन थ्रिलर है, जिसका निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है। यह फिल्म तमिल के साथ हिंदी और तेलुगु में भी रिलीज होगी। रजनीकांत के प्रशंसकों के लिए यह फिल्म एक बड़ा तोहफा है, जिसमें उनके सिग्नेचर स्टाइल और दमदार परफॉर्मेंस की झलक मिलेगी। आमिर खान और नागार्जुन जैसे सितारों की मौजूदगी इस फिल्म को और भी खास बनाती है।

किंगडम

तेलुगु फिल्म किंगडम वैसे तो 31 जुलाई को रिलीज हो रही है, मगर बॉक्स ऑफिस पर इसका असर अगस्त में ही दिखेगा। इसलिए इस लिस्ट में इसे शामिल किया है। यह विजय देवरकोंडा की पैन इंडिया फिल्म है, जो हिंदी में भी रिलीज होगी। विजय का हिंदी डेब्यू लाइगर बेअसर रही थी। ऐसे में किंगडम पर सभी की नजरें रहेंगी।

हॉलीवुड फिल्में

द नेकेड गन

रिलीज डेट: 1 अगस्त
निर्देशक: अकीवा शैफर
कलाकार:
लियाम नीसन, पामेला एंडरसन आदि।

लियाम नीसन अभिनीत द नेकेड गन 2025 की बहुप्रतीक्षित कॉमेडी फिल्म है, जो 1988 की क्लासिक फिल्म का रीमेक है। नीसन इसमें फ्रैंक ड्रेबिन जूनियर की भूमिका निभाएंगे, जो एक नौसिखिया, लेकिन दिलचस्प पुलिस डिटेक्टिव है। सेथ मैकफर्लेन और डेविड जुकर के निर्देशन में, यह फिल्म हास्य, गुदगुदाने वाले दृश्यों और एक्शन का मिश्रण है।

द बैड गाइज 2

रिलीज डेट: 1 अगस्त
निर्देशक: पियरे पेरिफेल
कलाकार:
सैम रॉकवेल, मार्क मैरॉन आदि।

यह एनिमेशन फिल्म है।

फ्रीकियर फ्राइडे

रिलीज डेट 8 अगस्त

रिलीज डेट: 8 अगस्त
निर्देशक: निशा गणात्रा
कलाकार:
जैमी ली कर्टिस, लिंडसे लोहन, जूलिया बटर्स आदि।

यह फैंटेसी कॉमेडी फिल्म 2003 में आई फ्रीकी फ्राइडे का सीक्वल है।