मुंबई। Border 2 Sonam Bajwa: सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ में हुई सोनम बाजवा की एंट्री, इस एक्टर के साथ फिल्म में बनेगी जोड़ी पंजाबी सिनेमा में अपनी पहचान बना चुकीं सोनम बाजवा इन दिनों बॉलीवुड में एक के बाद एक फिल्म कर रही हैं। साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल 5 और बागी 4 में नजर आ चुकीं सोनम की एंट्री 2026 की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 में हुई है, जिसमें वो पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ के अपोजिट दिखेंगी।
दिलजीत के साथ पहली बॉलीवुड फिल्म
बॉर्डर 2 के निर्माताओं ने सोमवार को सोनम के ज्वाइन करने की घोषणा की। सोनम ने पंजाबी सिनेमा में काफी काम किया है और दिलजीत के साथ उन्होंने कई सफल और चर्चित फिल्में की हैं।
इनमें पंजाब 1984, सरदार जी 2, सुपर सिंह और हौसला रख शामिल हैं। दिलजीत के साथ बॉर्डर 2 सोनम की पहली बॉलीवुड फिल्म होगी।
फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी, मेधा राणा और मोना सिंह प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे। इस फिल्म में दिलजीत परमवीर चक्र विजेता निर्मल जीत सिंह शेखों का किरदार निभा रहे हैं।
इस फिल्म के अलावा सोनम बाजवा रोमांटिक ड्रामा फिल्म एक दीवाने की दीवानियत में हर्षवर्धन राणे के साथ दिखेंगी। यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी। हिंदी सिनेमा में सोनम की शुरुआत 2019 में आई बाला के साथ हुई थी। इसके बाद स्ट्रीट डांसर 3डी में उन्होंने कैमियो किया था।
यह भी पढ़ें: शान से मूंछों पर ताव देते हुए Diljit Dosanjh ने शुरू की Border 2 की शूटिंग, परमवीर चक्र विजेता का है किरदार?

परमवीर चक्र विजेता के किरदार में दिलजीत
बॉर्डर 2 की कहानी भी 1971 के भारत-पाक युद्ध से निकली है। निर्मलजीत सिंह भारतीय वायु सेना में अधिकारी थे। युद्ध के दौरान निर्मलजीत ने अकेले ही पाकिस्तानी वायु सेना के हमले से श्रीनगर एयर बेस की हिफाजत की थी।
अदम्य साहस दिखाते हुए शेखों ने दुश्मन के एयरक्राफ्ट तबाह किये थे। अपने फाइटर जेट के हिट होने के बाद भी उन्होंने हमला जारी रखा। खास बात यह है कि उनके अवशेष आज तक बरामद नहीं हुआ और ना ही उनके एयरक्राफ्ट की क्रैश साइट का पता चला।
फिल्म का निर्माण भूषण कुमार,कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता कर रहे हैं। 22 जनवरी 2026 को रिलीज हो रही वॉर फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं।