मुंबई। Baaghi 4 Teaser: टाइगर श्रॉफ के फैंस का इंतजार आखिरकार आज सोमवार को खत्म हो गया। टाइगर की बहुप्रतीक्षित फिल्म बागी 4 की पहली झलक जारी कर दी गई है। इस फिल्म में टाइगर का नाम भले ही रॉनी है, मगर अंदाज पहली तीन बागियों से बिल्कुल अलग है।
बॉलीवुड के ओरिजिनल खलनायक से टक्कर
इस बार टाइगर चार गुना खूंखार और खतरनाक हो गये हैं। हालांकि, इस बार उनका मुकाबला भी किसी और से नहीं, बल्कि बॉलीवुड के ओरिजिनल खलनायक संजय दत्त से है। टीजर हिंसा और मारकाट से भरपूर है।
टाइगर, संजय, फिल्म की फीमेल लीड सोनम बाजवा और हरनाज संधू, सभी कलाकार अपना हिंसक रूप दिखा रहे हैं। शुरुआत रॉनी के संवाद से होती है- जरूरत और जरूरी में फर्क होता है। अलीशा तेरी जरूरत थी और मेरे लिये जरूरी।
इस संवाद पर लाइट म्यूजिक पर चारों कलाकारों के चेहरों के क्लोजअप आते हैं। सभी चुप हैं और चेहरों पर गम की परत छाई है। इसके बाद खूनखराबे से भरे दृश्यों का मोंटाज आता है।
चाकुओं और धारदार हथियारों से मारकाट हो रही है। फिर एक संवाद आता है- बचपन में मां से कहानी सुनता था। एक हीरो और एक विलेन की। तब पता नहीं था कि अपनी कहानी का हीरो भी मैं होऊंगा और विलेन भी।
यह भी पढ़ें: Baaghi 4 Star Cast: टाइगर की हीरोइन बनीं Ex Miss Universe हरनाज संधू, पंजाबी फिल्मों से किया एक्टिंग डेब्यू
फिर बी प्राक की आवाज में एक हाइ पिच का पंजाबी गाना शुरू होता है और फिर सारे कलाकार चाकू और धारधार हथियारों के काटना शुरू करते हैं। बागी 4 को इरादतन हिंसक रखा गया है। दृश्यों के ट्रीटमेंट को देखकर लगता है कि एनिमल की परम्परा को बागी 4 आगे बढ़ा रही है।
टाइगर के डैड जैकी श्रॉफ के साथ खलनायक में यादगार किरदार निभा चुके संजय पहली बार टाइगर के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर कर रहे हैं। 1993 में जब खलनायक रिलीज हुई थी, तब टाइगर लगभग ढाई साल के थे।
कन्नड़ फिल्ममेकर ए हर्षा का डेब्यू
बागी 4 का निर्देशन ए हर्षा ने किया है, जो कन्नड़ सिनेमा के फिल्ममेकर हैं। यह उनका हिंदी डेब्यू है। हर्षा पहले कोरियाग्राफर थे। 2007 में उन्होंने निर्देशन शुरू किया था।
हाउसफुल के बाद बागी नाडियाडवाला ग्रैंडसन की सबसे चर्चित और लोकप्रिय फिल्म फ्रेंचाइजी है। यह फ्रेंचाइजी बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही है और अब चौथी किस्त से भी वैसी ही उम्मीदें हैं।
बागी 4 की कहानी और स्क्रीनप्ले निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने लिखा है। फिल्म में हरनाज संधू और सोनम बाजवा फीमेल लीड रोल्स में हैं। सोनम इससे पहले हाउसफुल 5 में भी नजर आ चुकी हैं।
बागी 4, 5 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। टाइगर श्रॉफ, पिछले साल की छोटे मियां बड़े मियां और सिंघम अगेन के बाद बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। फैंस को भी उन्हें एक्शन में देखने का बेसब्री से इंतजार है।