मुंबई। Baaghi 4 Trailer Out: टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म बागी 4 के ट्रेलर का इंतजार शनिवार को सुबह तय समय से चार मिनट लेट 11 बजकर 15 मिनट पर खत्म हो गया। ट्रेलर 11.11 बजे जारी होना था। निर्माता नाडियाडवाला गैंडसन ने फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर जारी कर दिया गया। बागी 4 का निर्देशन ए हर्षा ने किया है।
फिल्म में टाइगर के साथ हरनाज संधू और सोनम बाजवा लीड रोल में हैं, मगर सबसे बड़ा धमाका संजय दत्त हैं, जो फिल्म में विलेन बने हैं और पहली बार टाइगर उनका सामना पर्दे पर कर रहे हैं। बागी 4 की स्टोरी और स्क्रीनप्ले साजिद नाडियाडवाला ने लिखा है। फ्रेंचाइजी की यह सबसे हिंसक फिल्म है।
टीजर और पोस्टरों ने पहले ही आगाह कर दिया था। सेंसर बोर्ड ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है। साजिद की यह पहली एडल्ट फिल्म है। फिल्म 5 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
क्या है बागी 4 की कहानी?
3 मिनट 41 सेकंड के ट्रेलर की शुरुआत हिंसा के लिए चेतावनी से शुरू होती है। उपेंद्र लिमये की आवाज आती है कि लव स्टोरीज तो बहुत सुनी थीं, पढ़ी थीं, लेकिन ऐसी एक्शन पैक्ड लव स्टोरी लाइफ में पहली देखी। रोमियो, मजनू, रांझा, सबको फेल कर दिया… एक बागी ने।
टाइगर के किरदार रॉनी को एक लड़की की तलाश है, जिसका नाम अलीशा है। सब कहते हैं ऐसी कोई लड़की नहीं है। सब इसके दिमाग में है। रॉनी लड़की की तलाश में जैसे-जैसे आगे बढ़ता है, कई कहरे राज बाहर निकलने लगते हैं और नये किरदार जुड़ने लगते हैं।

बागी 4 के दूसरे आशिक हैं- संजय दत्त। खून से सने सफेद कपड़े पहने संजय दत्त के हाथ में खड्ग है। चर्च के अंदर वो कहते हैं- शैतान की लव स्टोरी में गॉड का क्या काम है। फिर रॉनी पर टॉर्चर के दृश्य आते हैं और अलीशा से कनेक्शन के तार जुड़ते हैं।
ट्रेलर में टाइगर, सोनम बाजवा, हरनाज संधू और संजय दत्ते के अलावा उपेंद्र लिमये, श्रेयस तलपड़े, शीबा और सौरभ सचदेवा भी अहम किरदारों में दिखते हैं, जिनका इस कहानी से गहरा रिश्ता है।

कैसा है बागी 4 का ट्रेलर?
कुल मिलाकर, बागी 4 का ट्रेलर दिलचस्प और कहानी के लिए उत्सुकता जगाता है। सस्पेंस, थ्रिल और रोमांस के साथ भरपूर एक्शन और हिंसा इसके प्रभाव को बढ़ा रहे हैं। टाइगर कुछ इंटेंस एक्शन सीन करते दिखते हैं, जो उनके किरदार के रंग-ढंग पर जंचता है।
फिल्म का संगीत बागी 4 के नैरेटिव को कॉम्प्लीमेंट करता है।
बागी 4 इस फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है और फैंस को इसका इंतजार लम्बे समय से था। सलमान खान की फिल्म के टाइटल से प्रेरित बागी फ्रेंचाइजी जबरदस्त एक्शन के लिए जानी जाती है और यह टाइगर के करियर की सफल फिल्मों में शामिल है।