मुंबई। Battle Of Galwan: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी आगामी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ के मोशन पोस्टर के साथ प्रशंसकों को उत्साहित कर दिया है। 4 जुलाई 2025, शुक्रवार को रिलीज हुआ यह मोशन पोस्टर इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है।
गलवान घाटी में चीन के साथ लड़ाई पर फिल्म
फिल्म 2020 में लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई ऐतिहासिक और हिंसक झड़प पर आधारित है। सलमान खान इस फिल्म में कर्नल बी संतोष बाबू की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने 16 बिहार रेजीमेंट का नेतृत्व किया और इस संघर्ष में वीरगति को प्राप्त हुए। उन्हें मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था।
मोशन पोस्टर में सलमान खान का लुक बेहद प्रभावशाली है। खून से सना चेहरा, मूंछें, और आंखों में देशभक्ति की चमक उनके किरदार की इंटेंसिटी को दर्शाती है। पोस्टर पर लिखा है, “15,000 फीट की ऊंचाई पर, भारत ने एक भी गोली चलाए बिना अपनी सबसे हिंसक लड़ाई लड़ी।”
यह पंक्ति गलवान घाटी की उस लड़ाई को रेखांकित करती है, जहां हथियारों के बजाय लाठी, पत्थर और हाथापाई से युद्ध हुआ। यह भारत-चीन सीमा पर करीब 45 साल बाद पहला ऐसा संघर्ष था, जिसमें दोनों पक्षों को नुकसान हुआ।
यह भी पढ़ें: Sarzameen Trailer: ‘मां कितना भी प्यार करे, बेटा बाप की तरह बन ही जाता है’, देखें सरजमीं का ट्रेलर
वैसे, इसका टीजर सलमान ने गुरुवार को ही फैंस को दे दिया था, जो उनकी आंखों के सामने था, मगर देख नहीं सके। सलमान ने कल अपनी एक तस्वीर पोस्ट किया थी, जिसके साथ उन्होंने लिखा था- मेहनत करो सही दिशा में। उन्हीं पर वो मेहरबान और बनाएगा उन्हीं को उनके हुनर का पहलवान। इस तस्वीर में सलमान की बैकग्राउंड में मेज पर फिल्म का धुंधला पोस्टर नजर आ रहा है, जिस पर मोशन पोस्टर में दिखाया गया है।
25 जुलाई से शुरू होगी Battle Of Galwan की शूटिंग
फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं, जो ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। यह उनकी सलमान के साथ पहली फिल्म है। गलवान की शूटिंग जुलाई 2025 से लद्दाख और मुंबई में शुरू होगी, जिसमें 70 दिनों का शेड्यूल निर्धारित है।
सलमान इस किरदार के लिए कड़ा शारीरिक और मानसिक प्रशिक्षण ले रहे हैं, जिसमें ऊंचाई वाले दृश्यों के लिए लो-ऑक्सीजन ट्रेनिंग शामिल है। फिल्म में चित्रांगदा सिंह मुख्य महिला किरदार में नजर आएंगी, साथ ही जैन शॉ, अंकुर भाटिया और अन्य कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में होंगे।
हिमेश रेशमिया फिल्म के संगीतकार हैं। सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने इसे “भाई की धमाकेदार वापसी” करार दिया है। ‘बैटल ऑफ गलवान’ ना केवल एक फिल्म है, बल्कि भारतीय सैनिकों की वीरता और बलिदान को श्रद्धांजलि है। यह फिल्म देशभक्ति और साहस की कहानी को बड़े पर्दे पर जीवंत करेगी।