मुंबई। Bhool Chuk Maaf: मैडॉक फिल्म्स और पीवीआर सिनेमाज के बीच विवाद सुलटने के बाद अब भूल चूक माफ ओटीटी से पहले सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मेकर्स ने गुरुवार को इसकी घोषणा करके तस्वीर साफ कर दी है। फिल्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली थी।
क्या है फिल्म की कहानी?
कहानी हिंदी पट्टी के एक छोटे शहर में सेट है। रंजन तितली से प्यार करता है, मगर तितली के पिता की शर्त है कि दो महीने में सरकारी नौकरी में लग जाओ। तभी शादी होगी। रंजन मन्नतें मांगता है और सरकारी नौकरी लग जाती है।
हल्दी कार्यक्रम होता है, मगर शादी का दिन नहीं आता। किसी भूल की वजह से रंजन की जिंदगी हल्दी के दिन पर अटक जाती है। उसे सब याद रहता है कि हल्दी रस्म हो चुकी है, मगर बाकी सब भूल जाते हैं। अब इस सिचुएशन से रंजन कैसे निकलेगा, इसी पर फिल्म आधारित है।
यह भी पढ़ें: Ginny Wedss Sunny 2: फिर होगी जिनी और सनी की शादी, इस बार बनी अविनाश तिवारी और मेधा शंकर की जोड़ी
कब रिलीज होगी Bhool chuk Maaf?
निर्माताओं की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, भूल चूक माफ अब 23 मई को बड़े पर्दे पर आएगी। फिल्म का नया ट्रेलर भी जारी किया गया है। करन शर्मा निर्देशित फिल्म रोमांटिक कॉमेडी है। राजकुमार राव और वामिका गब्बी पहली बार फिल्म में साथ आये हैं।
क्या था मैडॉक और पीवीआर के बीच विवाद?
भूल चूक माफ (Bhool Chuk Maaf) पहले 9 मई को थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी, ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश में भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी के बीच मैडॉक फिल्म्स ने इसे सीधे ओटीटी पर उतारने का फैसला किया।
निर्माताओं ने सोशल मीडिया में एक स्टेटमेंट जारी करके बताया कि फिल्म 16 मई को प्रािम वीडियो पर रिलीज की जाएगी। यह फैसला देश के हालात के मद्देनजर किया गया है।

मैडॉक फिल्म्स के अचानक पीछे हट जाने के नाराज मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर सिनेमाज ने बॉम्बे हाई कोर्ट में हर्जाने का मुकदमा कर दिया। थिएटर चेन ने इसे ब्रीच ऑफ कॉन्ट्रैक्ट बताते हुए 60 करोड़ का हर्जाना मांगा।
अदालत ने फिल्म की ओटीटी रिलीज पर 16 जून तक रोक लगा दी थी। हिंदी सिनेमा में निर्माताओं और सिनेमाघरों के बीच समझौता रहता है कि फिल्म थिएट्रिकल रिलीज के आठ हफ्तों यानी दो महीने बाद ही ओटीटी पर आ सकती है।
बहरहाल, दोनों पक्षों के बीच आउट ऑफ कोर्ट समझौता होने के बाद इसे थिएटर्स में रिलीज किया जा रहा है।
हालांकि, खबर यह भी है कि फिल्म थिएट्रिकल रिलीज के दो हफ्तों बाद ही ओटीटी पर आ जाएगी। यही वो शर्त है, जिसकी वजह से मैडॉक फिल्म्स फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज करने के लिए राजी हुआ है। प्राइम वीडियो ने 16 मई की रिलीज के मद्देनजर ट्रेलर भी जारी किया था।
यह भी पढ़ें: PVR VS Maddock Films: ‘भूल चूक माफ’ की रिलीज रद होने से पीवीआर को 60 करोड़ का नुकसान! मैडॉक फिल्म्स पर केस