मुंबई। Bhooth Bangla: अक्षय कुमार की जिस फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार फैंस को है, वो है- हेरा फेरी 3, मगर इस फिल्म को ऐसा पनौती लगी है कि शुरू होने का नम्बर ही नहीं आ रहा है। अब परेश रावल के इनकार की वजह से फिल्म लटकती नजर आ रही है।
इस बीच अच्छी खबर यह है कि प्रियदर्शन के साथ अक्षय की हेरा फेरी में भले ही विलम्ब हो रहा हो, मगर भूत बंगला की शूटिंग खत्म हो गई है। अक्षय ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी।
वामिका संग थिरक रहे अक्षय
रविवार को खिलाड़ी ने सोशल मीडिया में एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो हीरोइन वामिका गब्बी के साथ एक झरने के किनारे थिरकते नजर आ रहे हैं। यह फिल्म के गाने का शूटिंग वीडियो है।
इसके साथ अक्षय ने लिखा- और इसके साथ भूत बंगला की शूटिंग खत्म हो गई है। हमेशा नये की खोज में लगे रहने वाले प्रियन सर के साथ मेरी सातवीं मैडकैप एडवेंचर। कभी ना रुकने वाली एकता के साथ मेरी दूसरी और हमेशा चौंकाने वाली वामिका के साथ मेरी पहली लेकिन उम्मीद है कि आखिरी नहीं।
इस दीवानगी, करिश्मा और यादों के लिए आभारी रहूंगा।
यह भी पढ़ें: Paresh Rawal: क्या क्रिएटिव डिफरेंसेज के कारण परेश रावल ने छोड़ी हेरा फेरी 3? पढ़िए, क्या बोले बाबू भैया?
अक्षय की इस पोस्ट पर एकता ने लिखा कि प्रियन सर के साथ आपक 14 साल बाद लौटे हैं और मैं पहली बार काम कर रही हूं। इसके लिए आभारी हूं। आपकी शरारतों के लिए अगली बार ज्यादा तैयार रहूंगी।
एकता ने अक्षय के लिए लिखा कि आपके साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। सबसे खूबसूरत आंखों वाली लड़की वामिका के लिए ढेर सारा प्यार। एकता ने बताया कि तब्बू के साथ भी उनकी दूसरी फिल्म है। उम्मीद है कि अच्छा रहेगा।
आइकॉनिक रहा है अक्षय और प्रियदर्शन का साथ
भूत बंगला हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इसका निर्देशन प्रियदर्शन ने किया है, जो अक्षय कुमार के साथ कई सफल और आइकॉनिक फिल्में दे चुके हैं। परेश रावल भी फिल्म का हिस्सा हैं। उनके अलावा मिथिला पालकर, जिशु सेनगुप्ता, राजपाल यादव, शरमन जोशी, जावेद जाफरी और असरानी भी अहम किरदारों में दिखेंगे।
And we call it a wrap #BhoothBangla! Akki ke saath ek aur wild adventure, marking our 7th film together. Glad Ekta joined in with us on this crazy journey of horror-comedy. Milte hai agle saal theatres mein with double dose of horror and hasi! ✨#BhoothBangla 2nd April, 2026. pic.twitter.com/wWjfebnn7p
— priyadarshan (@priyadarshandir) May 18, 2025
अक्षय के साथ प्रियदर्शन ने कल्ट हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया बनाई है, जिसके दोनों सीक्वल्स में कार्तिक आर्यन थे। प्रियदर्शन ने अक्षय और परेश के साथ हेरा फेरी जैसी सफल और लोकप्रिय फ्रेंचाइजी दी है। भूत बंगला अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी।