मुंबई। Border 2 Promotion: भारतीय सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की टीम ने बुधवार को कारवार नौसेना बेस (कर्नाटक) पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर भारतीय नौसेना के अधिकारियों और जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह शाम सिनेमा, संगीत और सैनिकों के अदम्य साहस के अनोखे संगम की गवाह बनी, जहां राष्ट्रप्रेम और भाईचारे की भावना ने सभी को बांधे रखा।
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ दर्शकों के बीच पहले से ही जबरदस्त उत्साह पैदा कर चुकी है। साहस, भाईचारा और देश सेवा जैसे विषयों पर आधारित यह फिल्म ना केवल स्क्रीन पर बल्कि वास्तविक जीवन में भी गहरा प्रभाव छोड़ रही है।
नौ सैनिकों के बीच पहुंची बॉर्डर 2 की टीम
इसी कड़ी में फिल्म की टीम ने नौसेना बेस पर पहुंचकर सैनिकों के साथ एक यादगार शाम बिताई, जहां उन्होंने फिल्म के गीतों का विशेष लाइव प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन ने मौके पर मौजूद सभी को भावुक कर दिया और राष्ट्र रक्षा में तैनात जवानों के प्रति सम्मान की भावना को और मजबूत किया।
कार्यक्रम के दौरान टीम और नौसेना के सदस्यों के बीच सार्थक संवाद हुआ, जिसमें वर्दीधारियों की प्रतिबद्धता और दृढ़ता पर प्रकाश डाला गया। फिल्म की टीम ने बताया कि स्क्रीन पर दिखाई जाने वाली कहानियां असल जीवन के इन नायकों से ही प्रेरित हैं।
शाम भर चले इस आयोजन ने सिनेमा और सशस्त्र बलों के बीच के गहरे रिश्ते को उजागर किया। फिल्म की टीम ने नौसेना के गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आभार जताया और कहा कि यह पल ‘बॉर्डर 2’ की यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है।
23 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, मेधा राणा, सोनम बाजवा और अन्या सिंह जैसे सितारों से सजी है। गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत ‘बॉर्डर 2’ जेपी दत्ता की जेपी फिल्म्स के साथ मिलकर बनाई गई है।
भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता जैसे दिग्गजों की प्रोडक्शन टीम के साथ यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। देशभक्ति की इस महागाथा से दर्शकों को एक बार फिर राष्ट्रप्रेम की प्रेरणा मिलने की उम्मीद है।

