मुंबई। Border 2 Teaser: बॉर्डर हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक वॉर फिल्म है, जो आज भी रोमांचित कर देती है। अब इस फिल्म का सीक्वल बॉर्डर 2 रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म जनवरी में सिनेमाघरों में उतरेगी। अब मेकर्स ने इसके टीजर की रिलीज डेट की घोषणा एक नये पोस्टर के साथ की है।
कब रिलीज होगा टीजर?
पोस्टर पर फिल्म के चारों प्रमुख किरदार निभाने वाले कलाकार सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी नजर आ रहे हैं। बॉर्डर 2 का टीजर 16 दिसम्बर को विजय दिवस के मौके पर 1.30 बजे जारी किया जाएगा। यह ऐतिहासिक दिन 1971 के युद्ध में भारत की जीत के लिए याद किया जाता है।
बॉर्डर फ्रेंचाइजी भारतीय सैनिकों की वीरता और पराक्रम को सलाम करने वाली फिल्म है, जो दर्शकों को देशभक्ति और बलिदान की दास्तान दिखाती है।
यह भी पढ़ें: शान से मूंछों पर ताव देते हुए Diljit Dosanjh ने शुरू की Border 2 की शूटिंग, परमवीर चक्र विजेता का है किरदार?

कब रिलीज होगी फिल्म?
बॉर्डर 2 एक बहुप्रतीक्षित फिल्म है, जिसका इंतजार सनी देओल के फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। इसकी कहानी भी 1971 के भार-पाक युद्ध से निकली है। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। फिल्म में सोनम बाजवा, मेधा राणा और मोना सिंह अहम किरदारों में दिखेंगी।
इसका निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने किया है। बॉर्डर 2, अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
सनी देओल कई बार फिल्मों में फौजी वर्दी पहन चुके हैं, मगर वरुण धवन पहली बार वॉर फिल्म में नजर आएंगे। इससे पहले वरुण ने ज्यादातर रोमांटिक रोल ही निभाये हैं। दिलजीत दोसांझ की भी फौजी किरदार में पहली हिंदी फिल्म है। दिलजीत, परमवीर चक्र विजेता एयरफोर्स ऑफिसर निर्मलजीत सिंह शेखों के किरदार में हैं।

