Boycott Bollywood: शाह रुख- सलमान-आमिर के फैंस ने निकाली बायकॉट गैंग की हवा, एक्स पर ट्रेंड हुआ India Stands With Khans

India Stands With Khans tends on X. Photo- Instagram

मुंबई। Boycott Bollywood: देश में एक अजीब माहौल हो गया है। अगर किसी घटना को लेकर कोई सितारा सोशल मीडिया में कुछ पोस्ट ना करे तो उसके खिलाफ एक खास तबका सक्रिय हो जाता है और उनके बायकॉट की अपीलें शुरू हो जाती हैं।

ऐसी अपीलें करते वक्त ये बायकॉट गैंग उन सितारों के योगदान को भूल जाते हैं। वो ये भी भूल जाते हैं कि सिनेमा सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि एक इंडस्ट्री भी है। अगर, फिल्मों का यूं ही बायकॉट होता रहेगा तो बेरोजगारी से जूझते लोगों की जिंदगी और खराब होगी।

शाह रुख, सलमान, आमिर के सपोर्ट में फैंस

बायकॉट की अपील (Boycott Bollywood) करने वाले ये गैंग अपनी मर्जी चलाना चाहते हैं। ये चाहते हैं कि जो मुद्दे इनके फेवरिट हैं, उन पर हर कोई कुछ ना कुछ लिखे।

ये भूल जाते हैं कि जिन कलाकारों या सेलिब्रिटीज के बायकॉट की ये लोग मांग कर रहे हैं, उनके साथ इनके नेताओं के गहरे संबंध हैं।

गुरुवार को जब शाह रुख और सलमान के खिलाफ एक्स पर माहौल बनने लगा तो उनके फैंस भी सक्रिय हो गये और एक्स पर अपने-अपने पसंद के सितारे के सपोर्ट में पोस्ट लिखने लगे। इसके अलावा इंडिया स्टैंड्स विद खांस भी एक्स पर ट्रेंड होने लगा।

आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर 20 जून को रिलीज हो रही है। इसी बहाने उनकी फिल्म को भी अब निशाना बनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par Trailer: सीधे दिल में उतरता है ट्रेलर, डाउन सिंड्रोम बच्चों के कोच बन आमिर खान ने किया इम्प्रेस

क्यों हो रहा है Boycott Bollywood?

बॉलीवुड के तीनों खान आमिर, सलमान और शाह रुख बायकॉट गैंग्स के निशाने पर हैं। वजह है- इन तीनों खांस ने ऑपरेशन सिंदूर पर कोई पोस्ट नहीं लिखी। हालांकि, आमिर खान एक बातचीत में इस पर बोल चुके हैं।

सलमान खान ने सीजफायर के बाद पोस्ट लिखी, मगर ट्रोलिंग के बाद उसे हटा दिया। शाह रुख ने जरूर ऑपरेशन सिंदूर या सीजफायर पर कुछ नहीं लिखा है।

पहलगाम हमले के वक्त सलमान, शाह रुख और आमिर ने एक्स पर पोस्ट लिखकर आतंकी हमलों की निंदा की थी।

दिलचस्प बात यह है कि अमिताभ बच्चन भी ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर कोई कमेंट नहीं किया। पहलगाम हमले के 18 दिन बाद उन्होंने सोशल मीडिया में एक पोस्ट लिखी थी।