मुंबई। British PM Keir Starmer Yashraj Studio: ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने भारत दौरे के दौरान मुंबई स्थित यश राज फिल्म्स स्टूडियो का दौरा किया और प्रोडक्शन हाउस के अधिकारियों से मुलाकात की। यशराज फिल्म्स ने ब्रिटिश पीएम का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो डीडीएलजे के गाने तुझे देखा तो ये जाना सनम पर झूमते दिख रहे हैं।
इससे पहले यशराज फिल्म्स ने भारत और ब्रिटेन के बीच सांस्कृतिक साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए ब्रिटेन में तीन फिल्मों के निर्माण की घोषणा की थी।
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक फिल्म है, जिसका लंदन से गहरा नाता है। फिल्म की कहानी का बड़ा हिस्सा लंदन में दिखाया गया था। यशराज बैनर की कई फिल्मों में लंदन की खास हिस्सेदारी रही है।
यह भी पढ़ें: Haiwaan में अक्षय कुमार निभा रहे नेगेटिव रोल, FICCI Frames 2025 में खिलाड़ी ने किया खुलासा
इस रचनात्मक और सांस्कृतिक साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए यश राज फिल्म्स ने घोषणा की कि 2026 से यूके में तीन फिल्मों का निर्माण किया जाएगा, जिससे दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत होंगे।
यह कदम ब्रिटेन में 3,000 से अधिक नौकरियां सृजित करेगा और कई मिलियन पाउंड की आर्थिक वृद्धि लाएगा।
यशराज स्टूडियो विजिट के दौरान पीएम के साथ ब्रिटेन के फिल्म जगत के दिग्गज संस्थान जैसे ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट, ब्रिटिश फिल्म कमीशन, पाइनवुड स्टूडियो, एल्स्ट्री स्टूडियो और सिविक स्टूडियो के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। यह अवसर भी खास रहा, क्योंकि यशराज स्टूडियो 12 अक्टूबर को भारत में अपने 20 वर्ष पूरे कर रहा है।
प्रधानमंत्री की यह दो दिवसीय यात्रा भारत और ब्रिटेन के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से है। इसके तहत दोनों देशों के रचनात्मक उद्योगों (Creative Industries) के बीच सहयोग को गहराई देने की दिशा में भी कदम उठाया जा रहा है।
भारत-ब्रिटेन के बीच फिल्मों की साझेदारी का स्वागत
ब्रिटेन का फिल्म उद्योग सालाना 12 बिलियन पाउंड का आर्थिक योगदान देता है और देशभर में 90,000 लोगों को रोजगार प्रदान करता है। वहीं, भारत विश्व का सबसे बड़ा फिल्म उत्पादक देश है। यशराज फिल्म्स का ब्रिटेन में 8 साल बाद यह बड़ा कदम इस बात का संकेत है कि भारत-ब्रिटेन व्यापार समझौते का असर अब दिखने लगा है।

प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा, “बॉलीवुड ब्रिटेन में वापसी कर रहा है और इसके साथ आ रहे हैं रोजगार, निवेश और नए अवसर। यह साझेदारी भारत-ब्रिटेन व्यापार समझौते के असली उद्देश्य को साकार करती है। विकास को बढ़ावा देना, सांस्कृतिक रिश्तों को मजबूत करना और दोनों देशों की जनता के लिए फायदे सुनिश्चित करना।”
यशराज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी ने कहा, “यूके हमेशा हमारे लिए बेहद खास रहा है। हमारी कुछ सबसे प्रतिष्ठित फिल्में, जैसे दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ), वहीं फिल्माई गई थीं। प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर का हमारे स्टूडियो आना और इस साझेदारी पर हस्ताक्षर करना हमारे लिए सम्मान की बात है।
हमने इस अवसर पर भारत और यूके के बीच कंटेंट निर्माण के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर सहयोग के रास्तों पर चर्चा की।”
“यह बेहद खास है कि हम DDLJ के 30 वर्ष पूरे होने के मौके पर फिर से यूके लौट रहे हैं। हम वर्तमान में इस फिल्म का अंग्रेजी स्टेज म्यूजिकल कम फॉल इन लव (CFIL) यूके में प्रोड्यूस कर रहे हैं। यूके का इंफ्रास्ट्रक्चर, तकनीक और टैलेंट बेजोड़ है और हम इस रचनात्मक रिश्ते को और मजबूत करने के लिए उत्साहित हैं।”
यूके की संस्कृति मंत्री लीसा नंदी ने कहा, “ब्रिटेन और भारत की फिल्म इंडस्ट्रीज वाकई विश्वस्तरीय हैं। दोनों देशों के बीच इतनी गहरी सांस्कृतिक कड़ियां हैं कि बॉलीवुड और ब्रिटिश स्टूडियोज के बीच सहयोग पूरी तरह स्वाभाविक है।
इन बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर्स को ब्रिटेन में शूट करने से हमारे रचनात्मक उद्योगों में और वृद्धि होगी, जैसा कि हमने अपने क्रिएटिव इंडस्ट्री सेक्टर प्लान में वादा किया है।”
एनएफएडीसी के साथ MoU
दोनों देशों के बीच सहयोग को और सुदृढ़ करने के लिए ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट और नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NFDC) के बीच एक समझौता (MoU) भी साइन किया जाएगा, जिससे फिल्म निर्माताओं को संसाधन और प्रतिभा साझा करने का मौका मिलेगा।
गौरतलब है कि अतीत में भारत-यूके सहयोग से बनी फिल्मों में स्लमडॉग मिलेनियर जैसी वैश्विक सफलता शामिल रही है, जिसने मात्र £12 मिलियन के बजट पर £300 मिलियन की कमाई की थी।