मुंबई। भारतीय सिनेमा में इस वक्त पौराणिक, धार्मिक और लोक कथाओं पर आधारित कहानियों को पर्दे पर दिखाने का दौर चल रहा है। अब इसी चलन को फॉलो करते हुए एआइ फिल्म चिरंजीवी हनुमान- द एटरनल आ रही है, जो पवन पुत्र हनुमान के जीवन की गाथा को दिखाएगी।
राजेश मापुसकर ने किया निर्देशन
इस फिल्म का निर्देशन राजेश मापुसकर ने किया है। फिल्म का फर्स्ट लुक टीजर गुरुवार को रिलीज किया गया, जिसमें हनुमान के किरदार की झलक दिखाई गई है। यह फिल्म भगवान राम के लिए उनके समर्पण और अतुलित बल की कहानी पेश करेगी।
फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कलेक्टिव स्टूडियोज हिस्ट्रीवर्स और अबुदंतिया एंटरटेनमेंट के साथ फिल्म का निर्माण स्टार स्टूडियोज 18 ने किया है। फिल्म का निर्माण जनरेटिव एआइ टेक्नोलॉजी के जरिए किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Border 2 Teaser: विजय दिवस पर रिलीज हुआ बॉर्डर 2 का टीजर, सनी देओल ने पूछा- ‘आवाज कहां तक जानी चाहिए?’
फिल्म की स्टार कास्ट और अन्य डिटेल्स अभी जारी नहीं की गई हैं।
एआइ से बन चुकी है महाभारत
एआइ तकनीक का इस्तेमाल अब सिनेमा की दुनिया में भी पैर पसार रहा है। इससे पहले महाभारत- एक धर्मयुद्ध शीर्षक से महाभारत की गाथा का निर्माण एआइ की मदद से किया गया, जो जिओ हॉटस्टार स्ट्रीम हो रही है। हालांकि, इसकी गुणवत्ता को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया रही है।
एआइ की मदद से दृश्यों को सुंदर और काल्पनिक तो बनाया जा सकता है, मगर एआइ से बनाये गये किरदार भावनाओं को जाहिर करने में पिछड़ जाते हैं। एक वक्त के बाद वो मोनोटोनस लगने लगते हैं। वास्तविक कलाकार जिस तरह संवादों के साथ भावनाओं का उतार-चढ़ाव दिखाते हैं, वो फिलहाल एआइ से सम्भव नहीं लगता।
हनुमान का किरदार सिनेमा की दुनिया में बेहद प्रचलित रहा है और बजरंगबली को पर्दे पर लाने की कोशिशें सिनेमा के हर दौर में होती रही हैं। तब भी हनुमान को केंद्र में रखकर फिल्में बनाई गईं, जब तकनीक इतनी उन्नत नहीं थी। यह सिलसिला आज भी बदस्तूर जारी है।
कई एनिमेशन फिल्में भी आई हैं, जिनकी जगह अब एआइ तकनीक लेती जा रही है।

