मुंबई। De De Pyaar De 2 Trailer: 2019 में आई अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत सिंह की रोमांस कॉमेडी ड्रामा दे दे प्यार दे का सीक्वल दे दे प्यार दे 2 अगले महीने रिलीज हो रहा है। मंगलवार को फिल्म का ट्रेलर जारी करके इसके प्रमोशंस का उद्घाटन कर दिया गया।
इस फिल्म फ्रेंचाइजी का बेसिक प्लॉट अमिताभ बच्चन और तब्बू की फिल्म चीनी कम से मिलता-जुलता है, मगर ट्रीटमेंट और कहानी के लिहाज से यह बिल्कुल अलग फिल्में हैं। प्यार करने वालों के बीच उम्र का फासला, इसमें नया कुछ नहीं है। दो प्यार करने वालों में उम्र का फासला अक्सर होता है, मगर यह फासला उस समय पीड़ादायक हो जाता है, जब दूल्हे की उम्र दुल्हन के पिता के बराबर हो।
क्या है दे दे प्यार दे की कहानी?
दे दे प्यार दे में दिखाया गया था कि अपनी बीवी तब्बू से सेपरेटेड अजय देवगन के किरदार आशीष (50 साल) को अपने से उम्र में आधी 26 साल की आयशा (रकुल प्रीत सिंह) से प्यार हो जाता है। पहली फिल्म में आशीष आयशा को अपने परिवार से मिलवाने ले जाता है, जिसके बाद ड्रामा क्रिएट होता है।
सीक्वल में आयशा, शादी से पहले आशीष को अपने परिवार से मिलवाने ले जाती है, जहां असली ड्रामा शुरू होता है, क्योंकि आयशा के पिता और आशीष की उम्र तकरीबन एक ही है। हालांकि, आयशा जाहिर कारणों से अपने माता-पिता को आशीष की असली उम्र नहीं बताती।
यह भी पढ़ें: Ikkis First Look Out: भारत-पाक युद्ध का ऐसा जांबाज, दुश्मन ने भी माना जिसका लोहा! जानें- किसकी कहानी है ‘इक्कीस’?
मगर, आशीष तो अपनी उम्र जानता है, इसीलिए कन्फ्यूज रहता है कि आयशा की मम्मी को भाभी जी कहे या मम्मी जी कहे। दे दे प्यार दे में आयशा के पिता के किरदार में आर माधवन हैं, जो अजय के साथ शैतान कर चुके हैं और मां के रोल में गौतमी कपूर हैं।
आयशा के सिर से आशीष का भूत उतारने के लिए माधवन और गौतमी प्लानिंग करते हैं और मीजान जाफरी को बुलाते हैं, ताकि आयशा मीजान को प्यार करने लगे और आशीष से पीछा छूट जाए। इन्हीं हालात से कॉमिक दृश्य पैदा होते हैं।
कैसा है फिल्म का ट्रेलर?
ट्रेलर मनोरंजन से भरपूर है। माधवन रकुल के पिता के किरदार में जंचते हैं। अजय देवगन से जुड़े कुछ पंचेज हैं। जैसे मीजान की एंट्री दो मोटरसाइकिलों पर खड़े होकर होती है, जिसे देख अजय कहते हैं,म ैं यह 30 साल पहले कर चुका हूं। इस पर दोस्त बने जावेद जाफरी ताना मारते हैं कि उस समय आयशा पैदा नहींं हुई थी।
एक और जगह कैब का ड्राइवर सिंघम स्टाइल में कार को तेज रफ्तार में घुमाकर रोकता है, मगर डरकर पैर अंदर कर लेते हैं। ड्राइवर कहता है- इस तरह की सिचुएशंस में आप ऐसे ही उतरते हैं। बैकग्राउंड में सिंघम की गरज सुनाई देती है।
फिल्म का निर्देशन अंशुल शर्मा ने किया है, जबकि निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव रंजन और अंकुर गर्ग हैं। फिल्म 14 नवम्बर को रिलीज होगी।