Kalki 2898 AD के सीक्वल से दीपिका पादुकोण की छुट्टी, प्रोडक्शन हाउस ने कहा- कल्कि 2898 एडी जैसी फिल्म के लिए…

Deepika Padukone out of Kalki 2898 AD. Photo- X

मुंबई। Deepika Padukone Kalki 2898 AD: प्रभास की फिल्म स्पिरिट के बाद दीपिका पादुकोण की साउथ की एक और बड़ी फिल्म से छुट्टी हो गई है। कल्कि 2898 एडी में केंद्रीय भूमिका निभाने के बावजूद प्रोडक्शन हाउस ने उन्हें फिल्म से निकाल दिया है। संयोग से इस फिल्म के लीड एक्टर भी प्रभास ही हैं।

इसके पीछे ठोस वजह का खुलासा नहीं किया गया है, मगर बातों से लगता है कि दीपिका फिल्म के लिए उस स्तर का कमिटमेंट नहीं दे पा रही थीं, जैसा कल्कि 2898 एडी जैसी फिल्म को चाहिए।

कमिटमेंट की कमी के कारण छोड़ी फिल्म?

गुरुवार को फिल्म की निर्माता कम्पनी वैजयंती मूवीज ने एक्स पर एक स्टेटमेंट जारी करके इसकी सूचना दी। स्टेटमेंट में कहा गया है- यह आधिकारिक तौर पर घोषित किया जाता है कि दीपिका पादुकोण कल्कि 2898 एडी के आगामी सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी।

बहुत सोच-विचार के बाद, हमने अलग होने का फैसला किया है। पहली फिल्म के निर्माण के लम्बे सफर के बावजूद हमारे बीच पार्टनरशिप नहीं हो सकी। कल्कि 2898 एडी जैसी फिल्मों के लिए समर्पण ही नहीं इससे ज्यादा चाहिए होता है। हम उनके भावी प्रोजेक्ट्स के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

यह भी पढ़ें: Deepika Padukone in AA 22: बड़ी खबर! अल्लू अर्जुन के लिए दीपिका पादुकोण ने छोड़ी प्रभास की फिल्म? देखिए ये वीडियो

2024 में आई पैन इंडिया फिल्म कल्कि 2898 एडी एक साइ फाइ फ्यूचरिस्टिक फिल्म है, जिसकी कहानी भगवान विष्णु के कल्कि अवतार की लाइंस पर तैयार की गई है। नाग आश्विन निर्देशित फिल्म में अमिताभ बच्चन ने अश्वत्थामा का किरदार निभाया है, जबकि प्रभास भैरव के रोल में हैं, जो बाउंटी हंटर है।

तेलुगु फिल्म में कमल हासन ने सुप्रीम यास्किन का किरदार निभा रहे हैं, जो खलनायक है। हॉलीवुड की फ्यूचरिस्टिक डिस्टोपियन फिल्मों की तर्ज पर बनी कल्कि 2898 एडी के सेटअप और विजुअल इफेक्ट्स की खूब तारीफ हुई थी।

फिल्म में दीपिका के किरदार का नाम सुमति है, जो यास्किन के एक प्रोजेक्ट का हिस्सा है और उसके गर्भ से कल्कि अवतार का जन्म होना है। पहले भाग में दिखाया गया कि सुमति को सम्भल ले जाया जाता है, जो कल्कि अवतार की प्रतीक्षा कर रहा गुप्त समुदाय है।

प्रभास का किरदार बाउंटी के लिए सुमति को पकड़ना चाहता है। वहीं, अश्वत्थामा सुमति की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। कल्कि 2898 एडी के दूसरे भाग का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

अल्लू अर्जुन के लिए छोड़ी प्रभास की फिल्म?

इससे पहले दीपिका ने संदीप रेड्डी वंगा की स्पिरिट भी छोड़ दी, जिसमें प्रभास लीड रोल में हैं। इसको लेकर संदीप काफी नाराज भी हुए थे। रिपोर्ट्स में दावा किया था कि वर्किंग आवर्स को लेकर दीपिका ने फिल्म छोड़ी। संदीप ने उन्हें गैर पेशेवर करार दिया था। स्पिरिट में दीपिका की जगह तृप्ति डिमरी को ले लिया गया।

इस कहानी का दिलचस्प मोड़ यह है, स्पिरिट छोड़ने के कुछ दिन बाद ही दीपिका ने अल्लू अर्जुन की निर्माणाधीन फिल्म साइन कर ली, जिसे एटली निर्देशित कर रहे हैं।