Tanvi The Great: प्रेसीडेंट के बाद सीएम रेखा गुप्ता ने देखी अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट’, बच्चों तक फिल्म पहुंचाएगी दिल्ली सरकार

Anupam Kher with Delhi CM Rekha Gupta and actress Shubhangi. Photo- Film Team

मुंबई। Tanvi The Great: अनुपम खेर की फिल्म तन्वी द ग्रेट 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हाल ही में फिल्म की खास स्क्रीनिंग देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के लिए आयोजित की गई थी। अब दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अन्य नेताओं के साथ मिलकर विशेष स्क्रीनिंग में फिल्म देखी।

ज्यादा से ज्यादा बच्चों तक पहुंचाएंगे फिल्म: रेखा गुप्ता

फिल्म देखने के बाद, मुख्यमंत्री ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “मैं अनुपम खेर को विशेष बच्चों के लिए इस खास थीम वाली फिल्म लाने के लिए बधाई देती हूं। इस फिल्म का हर पल इतना हृदयस्पर्शी था कि मैं इसे बयान नहीं कर सकती।

यह थीम इतनी खूबसूरत है कि आज देश के हर बच्चे, दुनिया के हर बच्चे के लिए इस फिल्म को देखना बहुत जरूरी है। दिल्ली सरकार की ओर से हम इस फिल्म को जितना संभव हो, उतने बच्चों तक पहुंचाना चाहेंगे, जो प्रेरणादायक है, हृदयस्पर्शी है और जिसमें देशभक्ति भी है।”

यह भी पढ़ें: दिल्ली में आर्मी ऑफिसर्स के लिए हुई Tanvi The Great की स्पेशल स्क्रीनिंग, जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बताया जरूरी फिल्म

स्क्रीनिंग में मशहूर फिल्ममेकर शेखर कपूर भी मौजूद थे, जिन्होंने एक्स पर लिखा- “प्रिय अनुपम खेर, आपने अपनी फिल्म तन्वी द ग्रेट से हमारे दिल चुरा लिए। मुझे पता था कि आप एक अच्छी फिल्म बनाएंगे, लेकिन आपने महानता की सीमा पार कर ली। आपके प्रयासों, आपके दिल, हमारी सशस्त्र सेनाओं के प्रति आपके गर्व और अपने किरदारों की गहरी समझ के लिए आपको आशीर्वाद और शुभांगी दत्त को उनकी निरंतर और शानदार अभिनय के लिए बधाई।”

स्क्रीनिंग में बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद, कपिल मिश्रा और सोशल वर्कर कैलाश सत्यार्थी भी मौजूद रहे। लेखक अभिषेक दीक्षित और अंकुर सुमन ने भी दिल्ली प्रीमियर में अनुपम खेर के साथ उपस्थिति दर्ज करवाई।

शुक्रवार को रिलीज होगी फिल्म

फिल्म में पहली बार अभिनय करने वाली शुभांगी के साथ जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, बमन ईरानी, पल्लवी जोशी, करण टैकर, नासर, अनुपम खेर और इयान ग्लेन जैसे शानदार कलाकार शामिल हैं। तन्वी द ग्रेट का निर्माण अनुपम खेर स्टूडियोज ने नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NFDC) के सहयोग से किया है।