Raanjhanaa AI Climax: रांझणा का क्लाइमैक्स बदलने से नाराज धनुष, बोले- ये वो फिल्म नहीं, जो मैंने 12 साल पहले की थी!

Dhanush unhappy over Raanjhanaa climax change. Photo- X

मुंबई। Raanjhanaa AI Climax: आनंद एल राय निर्देशित रांझणा इन दिनों क्लाइमैक्स बदले जाने के लिए चर्चा में हैं। मेकर्स ने एआइ की मदद से फिल्म की एंडिंग हैप्पी करके इसे दोबारा रिलीज किया है। इसको लेकर अब फिल्म के लीड एक्टर धनुष ने अपनी नाखुशी जाहिर की है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि उन्होंने इसके लिए 12 साल पहले फिल्म नहीं की थी।

धनुष ने सख्त नियम बनाने की जताई उम्मीद

रविवार देर रात धनुष ने एक्स पर पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने कहा- एआइ की मदद से क्लाइमैक्स बदलकर रांझणा को फिर रिलीज करने पर मैं परेशान हूं। बदले हुए क्लाइमैक्स ने फिल्म की रूह छीन ली है और संबंधित लोगों ने मेरे साफ एतराज के बावजूद इसे अंजाम दिया।

यह वो फिल्म नहीं है, जिसके लिए मैंने 12 साल पहले कमिट किया था। कला और कलाकारों के लिए एआइ से फिल्म या कंटेंट को बदलने का चलन बेहद चिंताजनक है। यह कहानी कहने की ईमानदारी और सिनेमाई विरासत के लिए खतरा है।

मैं संजीदगी के साथ उम्मीद करता हूं कि भविष्य में इस तरह के चलन को रोकने के लिए सख्त नियम बनाये जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Coolie Trailer: ‘वॉर’ के लिए तैयार रजनीकांत, रिलीज हुआ स्वैग और एक्शन से भरपूर कुली का धमाकेदार ट्रेलर

AI से क्या बदलाव किया?

2013 में रिलीज हुई रांझणा एक आइकॉनिक प्रेम कहानी है, जिसकी एंडिंग दुखद थी। फिल्म में धनुष और सोनम कपूर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं, जबकि अभय देओल विशेष भूमिका में थे। कुंदन और जोया की प्रेम कहानी को दर्शकों का खूब प्यार मिला और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी।

रांझणा के क्लाइमैक्स में धनुष के किरदार कुंदन मर जाता है, मगर एआइ की मदद से उसे जीवित कर दिया गया है। फिल्म में स्वरा भास्कर और मोहम्मद जीशान अयूब ने कुंदन के दोस्तों के किरदार निभाये थे। फिल्म की कहानी हिमांशु शर्मा ने लिखी थी।

फिल्म का निर्माण कृशिका लुल्ला और आनंद एल राय ने किया था। फिल्म का एआइ वर्जन तमिलनाडु में रिलीज किया गया है, जहां धनुष की बड़ी तादाद में फैन फॉलोइंग है।

निर्देशक जाहिर कर चुके हैं नाखुशी

रांझणा के निर्देशक आनंद एल राय पहले ही इस बदलाव को लेकर नाराजगी जता चुके हैं। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में उन्होंने कहा था- फिल्म साइन करने से पहले मुझे बहुत सावधान रहना होगा। एआइ भविष्य है। सबको पता है। लेकिन, इसका इस्तेमाल वर्तमान या भविष्य के लिए कीजिए। अतीत को बिगाड़ने में इसका इस्तेमाल मत करिए।