2025 Top Google Trend: खबरों में छाया धर्मेंद्र और शेफाली जरीवाला का अप्रत्याशित निधन, चर्चा में रही ‘सैयारा’ फिल्म

Dharmendra, Shefali Jariwala and Saiyaara in Top Trends. Photo- X

मुंबई। 2025 Top Google Trend: साल 2025 में सिनेमा जगत ने कुछ अप्रत्याशित सफलताएं देखीं तो ऐसे नुकसान का गवाह बना, जिसकी भरपाई नहीं हो सकेगी। हिंदी सिनेमा के दिग्गज सितारे धर्मेंद्र ने इस साल हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। वहीं, कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला के निधन ने हर किसी को चौंका दिया।

ये दोनों ही सितारों के निधन की खबरें कई दिनों तक सोशल मीडिया में चर्चाओं के केंद्र में रहीं, जिससे यह गूगल के सर्च ट्रेंड में छाये रहे।

न्यूज में छाये रहे बॉलीवुड के तीन नाम

न्यूज इवेंट कैटेगरी में टॉप ट्रेंड में कुछ बड़ी घटनाएं शामिल हैं, जिनके बीच फिल्म इंडस्ट्री के ये नाम तैरते रहे। गूगल की ओर से जारी 2025 के टॉप ट्रेंड्स में महाकुम्भ मेला पहले पायदान पर है, जबकि धर्मेंद्र दूसरे नम्बर पर हैं। शेफाली जरीवाला का नाम नौवें स्थान पर है।

इस लिस्ट में बिहार इलेक्शन रिजल्ट, इंडिया पाकिस्तान न्यूज, दिल्ली इलेक्शन रिजल्ट, ऑपरेशन सिंदूर, फार्मर रिजस्ट्री, एजुकेशन पोर्टल 3.0 और पहलगाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Google’s Most Searched Movies in 2025: सबसे ज्यादा सर्च की गईं ये 10 फिल्में, इस मूवी का नाम देखकर चौंक जाएंगे!

गूगल ने कैटेगरी वाइज टॉप ट्रेंड के साथ ओवरऑल ट्रेंड्स की लिस्ट भी जारी की है, जिसमें सैयारा नौवें और धर्मेंद्र का नाम 10वें पायदान पर है। ओवरऑल ट्रेंड में ज्यादातर टॉप ट्रेंड्स खेलों से जुड़े हैं।

ट्रेंड में क्यों रहे ये नाम?

धर्मेंद्र

भारतीय सिनेमा के सबसे लोकप्रिय और सफल सितारों में से एक धर्मेंद्र का निधन 89 वर्ष की आयु में 24 नवम्बर को हुआ था। उनके निधन से पहले बीमारी के चलते अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया था। जब वो अस्पताल में थे तो एक चैनल ने उनके निधन की खबर चला दी थी।

इन्हीं सब कारणों से धर्मेंद्र का नाम ट्रेंडिंग लिस्ट में रहा। वहीं, अपनी आखिरी फिल्म इक्कीस के कारण भी धर्मेंद्र चर्चा में रहे, जो पहली जनवरी को रिलीज होगी। 24 दिसम्बर को धर्मेंद्र के निधन को ठीक एक महीना हो गया, मगर आज भी फैंस उनके बारे में सोशल मीडिया में लिखते रहते हैं।

यह भी पढ़ें: Dharmendra: हिंदी सिनेमा के सबसे खूबसूरत अध्याय का अंत! वेटरन एक्टर धर्मेंद्र ने दुनिया को कहा अलविदा

शेफाली जरीवाला

कांटा लगा गर्ल के नाम से मशहूर रहीं शेफाली जरीवाला के आकस्मिक निधन से लोगों को चौंका दिया था। स्वास्थ्य के नजरिए से फिट थीं और सोशल मीडिया में काफी सक्रिय थीं। इसीलिए, जून में जब 42 साल की शेफाली के कार्टियक अरेस्ट से निधन की खबर आई तो हर कोई चौंक गया। शेफाली को लेकर सोशल मीडिया में खूब लिखा गया।

यह भी पढ़ें: Shefali Jariwala Death: कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन, सदमे में इंडस्ट्री

सैयारा

सैयारा इस साल की सबसे अप्रत्याशित फिल्म है, जिसकी रिलीज से पहले कोई खास चर्चा नहीं थी। यह फिल्म चंकी पांडेय के भतीजे अहान पांडेय के डेब्यू के कारण खबरों में रही थी, मगर रिलीज के बाद इसने जो रफ्तार पकड़ी, उसे देखकर सब हैरान रह गये। किसी को उम्मीद नहीं थी कि फिल्म इस कदर छा जाएगी और हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लव स्टोरी बनेगी। फिल्म ने निर्देशक मोहित सूरी के करियर को रिवाइव कर दिया। इस फिल्म की चर्चा कई दिनों तक रही। हिंदी और साउथ के कई निर्देशकों ने फिल्म के बारे में ट्वीट किये।

यह भी पढ़ें: Saiyaara को सबसे पहले संदीप रेड्डी वांगा ने किया था सपोर्ट, अब मोहित सूरी ने एनिमल के निर्देशक के लिए लिखा नोट