Diljit Dosanjh को AICWA ने किया बैन! पीएम मोदी तक पहुंची बात, क्या ‘बॉर्डर 2’ से बाहर होंगे Sardaar Ji 3 एक्टर?

AICWA band diljit dosanjh in film industry. Photo- Instagram

मुंबई। Diljit Dosanjh Sardaar Ji 3 Controversy: पंजाबी फिल्म सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir) की मौजूदगी को लेकर फिल्म संगठनों ने अभिनेता और सहनिर्माता दिलजीत दोसांझ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने दिलजीत को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में बैन करने का एलान किया है। संगठन ने चेतावनी दी है कि उनके साथ काम करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

फिल्म संस्थाओं के बढ़ते दबाव के बाद अब टी-सीरीज की फिल्म बॉर्डर 2 पर सबकी नजरें टिकी हैं, जिसमें दिलजीत एक अहम किरदार निभा रहे हैं। क्या दिलजीत इस फिल्म से बाहर होंगे? हालांकि, अभी फिल्म के निर्माताओं की ओर से इसको लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

AICWA ने पीएम मोदी को भेजा खत

ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इस बाबत एक खत भेजा है, जिसमें दिलजीत दोसांझ को लेकर कुछ मांगे की गई हैं।

एसोसिएशन ने भारत में दिलजीत के सभी सोशल मीडिया एकाउंट्स को सस्पेंड करने, यू-ट्यूब समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से उनके गाने और फिल्में हटाने, देश में उनके कंसर्ट्स को बैन करने, किसी भी सरकारी अभियान या कार्यक्रम का उन्हें हिस्सा ना बनाने और सरदार जी को देशभर में बैन करने के साथ इसकी फंडिंग की जांच करने की मांगें की गई हैं।

एसोसिएशन ने पीएम को भेजे खत में कहा है कला और कारोबार के नाम पर देश आतंकवादी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेगा। जब बात देशभक्ति की आती है तो कला को राष्ट्र के सक्षम झुकना होगा।

पीएम मोदी से की गई इन मांगों के अलावा एसोसिशन ने सीबीएफसी से दिलजीत की आने वाली सभी फिल्मों को सर्टिफिकेट ना देने और पूरी तरह बैन करने की गुजारिश की है।

एसोसिएशन की सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया है कि उन्होंने दिलजीत को आधिकारिक तौर पर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में बैन कर दिया है। उनके साथ काम करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Sardaar Ji 3 में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर, देश में रिलीज नहीं होगी फिल्म! AICWA ने किया Diljit Dosanjh के बायकॉट का एलान

FWICE ने की बॉर्डर 2 से निकालने की मांग

उधर, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉइज (FWICE) ने दिलजीत दोसांझ को बॉर्डर 2 से निकालने के लिए निर्माता भूषण कुमार और निधि दत्ता को लेटर भेजा है। इस पत्र में कहा गया है-

फेडरेशन (FWICE), जो भारतीय फिल्म और टेलीविजन उद्योग में काम करने वाले लोगों का प्रतिनिधित्व करता है, ने आपकी आगामी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में अभिनेता-गायक श्री दिलजीत दोसांझ को कास्ट करने के निर्णय पर गहरी निराशा और चिंता व्यक्त की है। यह फिल्म जेपी फिल्म्स के बैनर तले टी-सीरीज के सहयोग से बन रही है और इसका निर्देशन श्री अनुराग सिंह कर रहे हैं।

संस्था ने दिलजीत के हानिया आमिर के साथ काम करने को “राष्ट्रविरोधी कृत्य” कहकर उनका बहिष्कार करने का निर्देश जारी किया था।

FWICE ने आगे कहा- “ऐसे कलाकार के साथ जुड़कर, जिसने चल रही तनावपूर्ण स्थिति और राष्ट्रीय भावना को इतने स्पष्ट रूप से नजरअंदाज किया है, आपके प्रोडक्शन ने भारतीय फिल्म उद्योग द्वारा राष्ट्र के साथ एकजुटता में लिए गए रुख को सीधे तौर पर कमजोर किया है।”

मिका सिंह ने नाम लिये बगैर की Diljit Dosanjh की निंदा

फिल्म संस्थाओं के अलावा अन्य पंजाबी सिंगर और कलाकार भी दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh Sardaar Ji 3 Controversy) की निंदा कर रहे हैं। सिंगर मिका सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरी में देश पहले शीर्षक से एक पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने कहा- साथियों, जैसा कि हम सब जानते हैं, भारत और पाकिस्तान के रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे हैं। फिर भी कुछ लोग गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार कर रहे हैं।

ऐसे कंटेंट को रिलीज करने से पहले दो बार सोचना चाहिए, जिसमें सरहद पार के कलाकार शामिल हों। खासकर, तब जबकि देश की अस्मिता की बात हो। इस पोस्ट में वाणी कपूर और फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल की मिसाल दी गई है।

फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म का हम में से कई लोगों ने विरोध किया था, फिर भी कुछ लोगों को संदेश नहीं मिला। सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह है कि एक फर्जी गायक, देशभर में 10 शोज करने अब गायब हो गया है, जिसके शोज के टिकट हजारों लोगों ने खरीदे थे। अपने फैंस को उसने धोखा दिया है।

सिर्फ ओवरसीज में रिलीज हो रही है सरदार जी 3

फिल्म संस्थाएं सरदार जी 3 को भले ही देश में बैन करने की मांग कर रही हों, मगर सच यह है कि फिल्म सिर्फ ओवरसीज में रिलीज की जा रही है। इसकी घोषणा खुद दिलजीत सोशल मीडिया के जरिए कर चुके हैं। दिलजीत ने फिल्म का ट्रेलर शेयर करके लिखा था- सरदार जी 3 सिर्फ ओवरसीज में 27 जून को रिलीज हो रही है।

हालांकि, इस पूरी कंट्रोवर्सी (Diljit Dosanjh Sardaar Ji 3 Controversy) पर दिलजीत ने चुप्पी साध रखी है और अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

सरदार जी 3, हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसे अमर हंडल ने निर्देशित किया है। फिल्म को गुणबीर सिंह सिद्धू, मानमोर्ड सिद्धू और दिलजीत दोसांझ ने प्रोड्यूस किया है।