मुंबई। Ek Chatur Naar Teaser: नील नितिन मुकेश और दिव्या खोसला की कॉमेडी थ्रिलर फिल्म एक चतुर नार का टीजर गुरुवार को रिलीज कर दिया गया। इस फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है, जिन्होंने ओह माइ गॉड, ऑल इज वेल और 102 नॉट आउट जैसी फिल्में बनाई हैं।
सुनील दत्त की आइकॉनिक कॉमेडी फिल्म पड़ोसन के लोकप्रिय गीत से लिये गये टाइटल वाली फिल्म की ‘चतुर नार’ दिव्या खोसला हैं। दिव्या और नील के किरदार ठगों के हैं, जो पैसे के लिए तरह-तरह के प्रपंच रचते हैं।
दो टेढ़े किरदारों की कहानी
टीजर में इन दोनों किरदारों के चित्रण के साथ कहानी और विषयवस्तु की झलक दिखाई गई है। दिव्या का किरदार अलग-अलग तरह से लोगों को अपने जाल में फंसाता है, वहीं नील का किरदार चूना लगाने में माहिर है। टीजर रवि किशन की आवाज में हैं।
एक चतुर नार के टीजर दिलचस्प है और फिल्म के लिए उत्सुकता जगाता है। दिव्या नॉन-ग्लैमरस अवतार में अच्छी दिख रही हैं। वहीं, नील अपनी चार्म से चूना लगाने वाले शख्स के किरदार में फब रहे हैं। फिल्म 12 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढे़ें: Thama Teaser: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की ‘ब्लडी लव स्टोरी’ में थामा मचाएगा खलबली, जारी हुई पहली झलक
नील इससे पहले जी5 पर रिलीज हुई आर्थिक थ्रिलर फिल्म हिसाब बराबर में नेगेटिव रोल में नजर आये थे। इस फिल्म में लीड रोल आर माधवन ने निभाया था।
दिव्या की पिछली फिल्म सावी है, जो एक्शन थ्रिलर थी। सावी में दिव्या ने हाउसवाइफ का टाइटल रोल निभाया था, जो अपने पति को जेल से छुड़ाने के लिए जिंदगी का सबसे बड़ा रिस्क उठाती है।
दिव्या इन दिनों वुमन ओरिएंटेड किरदारों वाली फिल्में कर रही हैं, जिनमें उन्हें अभिनय के अलग-अलग पक्ष दिखाने का मौका मिले।
एक चतुर नार VS हीर एक्सप्रेस
उमेश शुक्ला ऐसे निर्देशक बन गये हैं, जिनके दो फिल्में एक ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज होंगी। एक चतुर नार के साथ ही एक्सप्रेस भी 12 सितम्बर को सिनेमाघरों में आएगी।

