Ek Din Teaser: आमिर खान के बेटे जुनैद संग बॉलीवुड डेब्यू कर रहीं ‘रामायण की सीता’ साई पल्लवी, जानें फिल्म की रिलीज डेट

Ek Din release date and teaser out. Photo- X

मुंबई। Ek Din Teaser: साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस साई पल्लवी इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म रामायण में माता सीता के किरदार में नजर आएंगी, जो दिवाली पर रिलीज होगी, मगर इससे पहले पल्लवी का बॉलीवुड डेब्यू हो जाएगा।

साई पल्लवी आमिर खान प्रोडक्शंस की आगामी रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘एक दिन’ में फीमेल लीड निभा रही हैं। इस फिल्म में उनके हीरो आमिर के बेटे जुनैद खान हैं। रिलीज डेट के बाद शुक्रवार को फिल्म का पहला टीजर जारी कर दिया गया।

लव स्टोरी है एक दिन

फिल्म की कहानी एक लव स्टोरी पर आधारित है, जहां समय और भावनाओं की जटिलताओं को दिखाया गया है। निर्देशक सुनील पांडे हैं, जबकि स्क्रिप्ट स्नेहा देसाई और स्पंदन मिश्रा ने लिखी है। ‘एक दिन’ 2016 की थाई फिल्म ‘वन डे’ का हिंदी रीमेक है।

यह भी पढ़ें: Ramayana में सीता के रोल के लिए साई पल्लवी ने छोड़ दिया मांसाहार? झूठी खबरों पर भड़कीं एक्ट्रेस

https://twitter.com/AKPPL_Official/status/2012038868103827460

फिल्म की शूटिंग मुंबई और जापान के सापोरो में हुई है, जो इसके विजुअल्स को और आकर्षक बनाती है।

कब रिलीज होगी फिल्म?

एक दिन 1 मई 2026 को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज होगी। पहले यह फिल्म दिसंबर 2025 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे पोस्टपोन कर मई 2026 में लाया जा रहा है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की टक्कर राजा शिवाजी से होगी, जो रितेश देशमुख डायरेक्टोरियल हिस्टोरिकल फिल्म है।

जुनैद ने 2025 में बड़े पर्दे पर किया डेब्यू

जुनैद खान की पिछली फिल्मों की बात करें तो उनकी डेब्यू फिल्म ‘महाराज’ (2024) नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी, जिसे मिश्रित समीक्षाएं मिलीं। इसके बाद उन्होंने 2025 में ‘लवयापा’ के साथ बड़े पर्दे पर डेब्यू किया, जो फ्लॉप रही थी। इस फिल्म में उनकी फीमेल लीड खुशी कपूर थीं। एक दिन उनकी दूसरी फिल्म है।

साई पल्लवी की तेलुगु फिल्म ‘थंडेल’ फरवरी 2025 में रिलीज हो रही है, लेकिन हिंदी में उनका फोकस ‘एक दिन’ और ‘रामायण’ पर है।