मुंबई। Friday 27th June Releases: सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 और आमिर खान की सितारे जमीन पर चल रही हैं। शुक्रवार को हाउसफुल 5 चौथे हफ्ते में दाखिल होगी, वहीं सितारे जमीन पर दूसरे हफ्ते में एंट्री लेगी। मगर, इस वीकेंड इन्हें चुनौती देने कई फिल्में आ रही हैं, जिनमें बॉलीवुड, साउथ और हॉलीवुड फिल्में शामिल हैं।
खास बात यह है कि इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर हॉरर और एक्शन का बोलबाला रहेगा। बॉलीवुड से काजोल स्टारर मां, साउथ से कन्नप्पा और हॉलीवुड से मेगन और एफ 1 आ रही हैं। इन नई फिल्मों के आने से उन फिल्मों के कारोबार पर असर पड़ सकता है, जो पहले से चल रही हैं।
मां (Maa)
शैतान के निर्माताओं की ओर से आ रही है मां एक पौराणिक हॉरर फिल्म है, जिसका निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है। काजोल व रोनित रॉय अभिनीत यह फिल्म एक मां की कहानी है, जो अपनी बेटी को एक प्राचीन शैतानी श्राप से बचाने के लिए अपने अंदर काली मां को जागृत करती है।
काजोल की यह पहली हॉरर फिल्म है और पूरी तरह उन्हीं के कंधों पर टिकी है। अजय देवगन फिल्म के निर्माता हैं। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को यूए 16+ सर्टिफिकेट दिया है।
यह भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par VS Maa: आमिर के ‘सितारों’ से टक्कर लेने के लिए अजय देवगन लाये ‘B2G1’ ऑफर, पहले दिन टिकटों पर छूट
एफ 1 (F1)
ब्रैड पिट F1 में ट्रैक पर उतरते हैं, जो एक हाई-ऑक्टेन रेसिंग ड्रामा है, जिसका निर्देशन टॉप गन: मेवरिक फेम जोसेफ कोसिंस्की ने किया है। सात बार के विश्व चैंपियन लुईस हैमिल्टन इसके सह-निर्माता हैं। फॉर्मूला 1 की तेज-रफ्तार दुनिया में सेट यह फिल्म खेल की दुश्वारियों, ग्लैमर और प्रतिद्वंद्विता में गोते लगाती है।
कन्नप्पा (Kannappa)
तेलुगु फिल्म कन्नप्पा, भक्ति को आधुनिक सिनेमाई लेंस के जरिए दिखाती है। इस फिल्म को हिंदी में भी रिलीज किया जा रहा है। अक्षय कुमार भगवान शिव के रोल में हैं, जबकि काजल अग्रवाल पार्वती के किरदार में दिखेंगी। प्रभास और मोहनलाल भी कैमियो भूमिकाओं में हैं। विष्णु मंचू टाइटल रोल में हैं।
मेगन 2.0 (Megan 2.0)
मेगन 2.0 साइ फाइ हॉरर फिल्म है, जिसकी कहानी इसी नाम की तकनीकी रूप से उन्नत रोबोटिक डॉल पर आधारित है। यह फिल्म एआइ के सम्भावित खतरों को भी रेखांकित करती है।
उमराव जान (Umrao Jaan)
हिंदी सिनेमा की क्लासिक फिल्म नए रीस्टोर्ड 4K संस्करण में पर्दे पर लौट रही है। मुजफ्फर अली निर्देशित फिल्म में रेखा ने टाइटल रोल निभाया है, जो एक तवायफ का है। फिल्म में फारुख शेख, राज बब्बर और नसीरुद्दीन शाह प्रमुख किरदारों में हैं। यह एक तवायफ और नवाब की मोहब्बत की कहानी है।
यह भी पढ़ें: Umrao Jaan Re-release: सिनेमाघरों में इस बार 4K में सजने जा रही है उमराव जान की महफिल, मिलना चाहेंगे?