Friday Releases: इस शुक्रवार अकेले नहीं आमिर खान, इन साउथ और हॉलीवुड फिल्मों से लेनी होगी टक्कर

SZP to clash with 28 Years Later and Kuberaa. Photo- X

मुंबई। Friday Releases: आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। बॉक्स ऑफिस पर आमिर की स्थिति डांवोडोल चल रही है। उनकी पिछली फिल्म लाल सिंह चड्ढा बुरी तरह फ्लॉप हुई थी, जिसके बाद एक्टर डिप्रेशन में भी चले गये थे।

कभी बॉलीवुड में 100 करोड़, 200 करोड़ और 300 करोड़ क्लबों की शुरुआत करने वाले आमिर की इस फिल्म पर सबकी नजरें टिकी हैं। सितारे जमीन पर एक इमोशनल स्पोर्ट फिल्म है, जिसकी कहानी डाउन सिंड्रोम लोगों की दुनिया में लेकर जाएगी।

आमिर ने इस फिल्म का जमकर प्रचार किया है। मुख्यधारा की मीडिया के साथ उन्होंने यू-ट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के साथ इंटरव्यूज किये हैं, रीलें बनाई हैं। सितारे जमीन पर का निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने किया है। आमिर खान की फिल्म का रास्ता आसान नहीं होगा। इसके सामने दो बड़ी चुनौतियां आ रही हैं।

यह भी पढ़ें: आमिर खान की ‘जिद’ के मुरीद मल्टीप्लेक्स, Sitaare Zameen Par की थिएटर रिलीज को लेकर की जमकर तारीफ

28 ईयर्स लेटर (28 Years Later)

सितारे जमीन पर के साथ 20 जून को भारतीय सिनेमाघरों में हॉलीवुड फिल्म 28 ईयर्स लेटर भी रिलीज होगी। यह लेटर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है और दुनियाभर में इसकी काफी चर्चा है। इस फिल्म का निर्देशन डैनी बॉयल ने किया है, जिन्होंने ऑस्कर विजेता फिल्म स्लमडॉग मिलियनरे बनाई थी।

28 ईयर्स लेटर स्टैंड एलोन फिल्म है, मगर यह उस कहानी का सिरा पकड़कर चलती है, जो 28 डेज लेटर और 28 वीक्स लेटर में दिखाई गई है। जॉडी कॉरनर और आरोन टेलर जॉनसन लीड रोल में हैं। इसके ट्रेलर को काफी सराहा गया है। रॉटन टमैटोज पर इसे 95 फीसदी फ्रेश रेटिंग मिली है। अगर यह जॉम्बी फिल्म दर्शकों को प्रभावित करती है तो इसका असर सितारे जमीन पर पड़ सकता है।

कुबेर

सितारे जमीन पर की मुश्किलें बढ़ाने वाली दूसरी फिल्म कुबेर है, जो तमिल और तेलुगु के साथ हिंदी में बनाई गई है। इस फिल्म में नागार्जुन और धनुष जैसे धुरंदर मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह थ्रिलर फिल्म हिंदी भाषा में भी दर्शक चुरा सकती है। रश्मिका मंदाना भी फिल्म का हिस्सा हैं।

इन फिल्मों के अलावा अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 पहले से ही मौजूद है, जो एक कमर्शियल फिल्म है और बॉक्स ऑफिस पर फिलहाल जमी हुई है। हाउसफुल 5 की रफ्तार कुछ धीमी पड़ी है, मगर वीकेंड्स में फिल्म अभी दर्शक बटोर रही है।