मुंबई। Ginny Wedss Sunny 2: 2020 में नेटफ्लिक्स पर रोमांटिक ड्रामा फिल्म जिनी वेड्स सनी आई थी, जिसमें विक्रांत मैसी और यामी गौतम ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। अब इस फिल्म के दूसरे भाग जिनी वेड्स सनी 2 की घोषणा की गई है, मगर इस बार जोड़ी बदल दी गई है।
नई कहानी के साथ नई स्टार कास्ट
जिनी और सनी के किरदारों में मेधा शंकर और अविनाश तिवारी नजर आएंगे। ये दोनों कलाकार पहली बार पर्दे पर साथ में दिखेंगे। फिल्म का निर्माण विनोद बच्चन कर रहे हैं, जो जिनी वेड्स सनी से पहले तनु वेड्स मनु बना चुक हैं।
Ginny Wedss Sunny 2 के निर्देशन की जिम्मेदारी प्रशांत झा ने सम्भाली है। अविनाश और मेधा ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट से क्लैपबोर्ड की तस्वीरें शेयर कीं, जो उत्तराखंड में फिल्म की शूटिंग की शुरुआत का हिस्सा थीं।
यह भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par Trailer: सीधे दिल में उतरता है ट्रेलर, डाउन सिंड्रोम बच्चों के कोच बन आमिर खान ने किया इम्प्रेस
जिन्नी वेड्स सनी पार्ट 2 के बारे में प्रोड्यूसर विनोद बच्चन ने कहा, “हम जिन्नी वेड्स सनी की दुनिया में एक नया चैप्टर लाने के लिए बहुत उत्साहित हैं। पहली फिल्म को मिले प्यार ने हमें नई कहानियों और किरदारों को एक्सप्लोर करने के लिए प्रेरित किया।
अविनाश और मेधा के साथ हमें एक नई और शानदार जोड़ी मिली है। हमें भरोसा है कि सीक्वल में और ज्यादा दिल, हंसी और कनेक्शन होगा।”
अविनाश और मेधा की पिछली फिल्में
अगर बात करें, अविनाश तिवारी की तो उनकी पिछली फिल्म द मेहता ब्वॉयज है, जो प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उन्होंने बमन ईरानी के बेटे का किरदार निभाया था। यह बमन का डायरेक्टोरियल डेब्यू भी था।
इससे पहले अविनाश नेटफ्लिक्स पर आई सिकंदर का मुकद्दर में जिम्मी शेरगिल के साथ लीड रोल में नजर आये थे।
मेधा शंकर 2023 में आई सुपर हिट फिल्म 12th फेल में नजर आई थीं, जिसमें विक्रांत मैसी ने लीड रोल निभाया था।
विधु विनोद चोपड़ा निर्देशित आइपीएस मनोज कुमार शर्मा की इस बायोपिक में मेधा ने उनकी प्रेमिका और पत्नी श्रद्धा जोशी का किरदार निभाया था। मेधा की यह तीसरी हिंदी फिल्म है।