जिस परिवार पर बनी ऑस्कर एंट्री Homebound, उसे मिले सिर्फ 10 हजार रुपये! निर्देशक नीरज घेवान ने खबरों पर दी सफाई

Neeraj Ghaywan clarifies fees controversy. Photo- Instagram

मुंबई। Homebound Fees Controversy: निर्देशक नीरज घेवान की फिल्म होमबाउंड इन दिनों में ऑस्कर अवॉर्ड के लिए चर्चा में है। यह फिल्म ऑस्कर की बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के तौर पर चुना गया है। फिल्म इन दिनों थिएटर्स में लगी हुई है।

इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि जिस परिवार की कहानी से होमबाउंड प्रेरित है, उस परिवार को मेकर्स ने फिल्म बनाने के अधिकार हासिल करने के लिए सिर्फ 10 हजार रुपये चुकाये थे। नीरज ने इन खबरों का खंडन किया है और बताया है कि सच क्या है।

नीरज घेवान ने एक्स पर दी सफाई

शुक्रवार को नीरज ने एक्स पर लम्बी पोस्ट लिखी, जिसमें कहा गया- आप में से कुछ लोगों ने उन रिपोर्ट्स पर चिंता जाहिर की थी, जिनमें दावा किया गया है कि होमबाउंड को जिस परिवार की जिंदगी ने प्रेरित किया, उसे सिर्फ 10 हजार रुपये का मुआवजा दिया गया है, जो शर्म ही हद तक कम है।

मैं साफ करना चाहता हूं कि यह रकम एक छोटी-सी भेंट के रूप में कई साल पहले राम चरन जी (अमृत के पिता) को दी गई थी, जब मैं रिसर्च के शुरुआती दौर मं था। कृपया इसे पूरा मुआवजा मानने की भूल ना करें। ना तो मैं और ना ही निर्माता एक गहरी निजी कहानी को इतना नीचे नहीं गिरने दंगे। उस परिवार ने जो योगदान दिया है, जो अमूल्य और अर्थपूर्ण है।

हमने उनके भरोसे और कहानियों का उचित सहयोग के साथ सम्मान किया है। उन्होंने इसके लिए मुझसे अपनी खुशी भी जाहिर की थी और मैं उस संख्या का खुलासा नहीं करना चाहता, क्योंकि ऐसा करना उस बंधन का अपमान होगा, जो मैं अमृत और सैयूब के साथ रखता हूं, जो होमबाउंड के असली हीरो हैं।

यह भी पढ़ें: Oscars 2026 के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री बनी होमबाउंड, इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में करेगी कॉम्पीट

सिनेमाघरों में नहीं चल रही होमबाउंड

होमबाउंड का निर्माण करण जौहर ने किया है। फिल्म में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसकी कहानी उत्तर भारत के किसी छोटे गांव में दिखाई गई है, जहां बचपन के दो दोस्त पुलिस अफसर बनने का सपना देखते हैं।

उन्हें उम्मीद है कि यह नौकरी उन्हें समाज में वो सम्मान दिलवा सकेगी, जो बचपन से नहीं मिला। जैसे-जैसे वो अपने इस सपने के करीब पहुंचते हैं, उनकी दोस्ती दांव पर लगने लगती है। फिल्म 26 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

हालांकि, ऑस्कर्स के लिए चुने जाने के बाद भी भारतीय दर्शकों ने फिल्म में ज्यादा रुचि नहीं दिखाई और रिलीज के सात दिनों में होमबाउंड 2.50 करोड़ से 3 करोड़ ही नेट कलेक्शन कर पाई है।