WAR 2 के लिए यशराज फिल्म्स ने उठाया बड़ा कदम, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म डॉल्बी में होगी रिलीज

War 2 to release on Dolby cinema. Photo- Instagram

मुंबई। War 2 Dolby Release: यश राज फिल्म्स ने वॉर 2 को सिनेमाघरों में रिलीज करने की बड़ी प्लानिंग की है। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर अभिनीत फिल्म को बैनर डॉल्बी में रिलीज करके इतिहास रचने की तैयारी में है, क्योंकि डॉल्बी के साथ एसोसिएशन करने वाली वॉर 2 पहली भारतीय फिल्म होगी।

इसके लिए यशराज फिल्म्स ने डॉल्बी लैबोरेटरीज के साथ हाथ मिलाया है, जो इमर्सिव एंटरटेनमेंट देने के लिए जानी जाती है। वॉर 2 के हिंदी और तेलुगु वर्जंस को डॉल्बी में 14 अगस्त को दुनिया भर के कई देशों में डॉल्बी सिनेमा स्क्रीन पर रिलीज किया जाएगा।

कई देशों में डॉल्बी सिनेमा में होगी रिलीज

फिल्म हिंदी और तेलुगु में नॉर्थ अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, कुवैत सहित दुनियाभर के कई बाजारों में डॉल्बी सिनेमा साइट्स पर रिलीज की जाएगी।

वॉर 2 भारत में फिल्म निर्माण का एक नया युग शुरू करेगी, जिसमें डॉल्बी विजन की अल्ट्रा-विविड रंगत और डॉल्बी ऐटमॉस की जीवंत और इमर्सिव साउंड तकनीक शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Friday 25th July Releases: ‘सैयारा’ के तूफान के बीच इस हफ्ते रिलीज हो रहीं इतनी फिल्में, क्या फैंटास्टिक फोर बनेगी चुनौती?

भारत में डॉल्बी तकनीक में कहां देखें फिल्म?

भारतीय दर्शक इस हाई-ऑक्टेन एक्शन स्पेक्टेकल का अनुभव वैसे कर सकेंगे, जैसा फिल्मकारों ने सोचा था– पुणे के खाराड़ी स्थित सिटी प्राइड मल्टीप्लेक्स में इस महीने की शुरुआत में भारत का पहला डॉल्बी सिनेमा शुरू किया गया है। जल्द ही हैदराबाद, बेंगलुरु, त्रिची, कोच्चि और उलीक्कल में और डॉल्बी सिनेमा स्क्रीन खोली जाएंगी।

डॉल्बी सिनेमा इस तरह डिजाइन किया गया है कि दर्शक का हर विजिट एक इवेंट जैसाी लगे। यहां डायनामिक लाइटिंग, प्रीमियम सीटें, बिना रुकावट के व्यू और दीवार से दीवार तक घुमावदार स्क्रीन मिलती है, जो हर पहलू को इमर्सिव और यादगार बनाती है।

डॉल्बी एटमॉस में रिलीज होने वाली पहली फिल्म थी धूम 3

2013 में धूम 3 यशराज फिल्म्स की पहली फिल्म थी, जो डॉल्बी एटमॉस में रिलीज हुई थी। इससे पहले 1995 में दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे डॉल्बी ऑडियो में रिलीज होने वाली शुरुआती भारतीय फिल्मों में से एक थी। 2020 में यशराज फिल्म्स भारत का पहला म्यूजिक लेबल बना, जिसने डॉल्बी एटमॉस म्यूजिक में हिट गानों की एल्बम ‘बेस्ट ऑफ वायआरएफ’ रिलीज की।

डॉल्बी लैबोरेटरीज के वाइस प्रेसिडेंट, वर्ल्डवाइड सिनेमा सेल्स एंड पार्टनर मैनेजमेंट, माइकल आर्चर ने कहा, “यशराज फिल्म्स के साथ हमारा सहयोग कई दशकों से चला आ रहा है। वॉर 2 हमारे लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि यह भारत में डॉल्बी सिनेमा पर रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म है।

डॉल्बी सिनेमा दर्शकों को वह शक्ति महसूस कराता है, जो कहानी कहने में होती है, डॉल्बी विजन में शानदार विजुअल्स और डॉल्बी एटमॉस की गूंजती आवाज इसे बेमिसाल बनाती है।”

यश राज फ़िल्म्स के वाइस प्रेसिडेंट, डिस्ट्रीब्यूशन, रोहन मल्होत्रा ने कहा, “YRF हमेशा दर्शकों को बेस्ट सिनेमाई अनुभव देने के लिए कोशिश करता है।

90 के दशक में डॉल्बी ऑडियो से लेकर ब्लॉकबस्टर फिल्मों में डॉल्बी एटमॉस अपनाने तक और अब डॉल्बी सिनेमा में अगुवाई करते हुए वॉर 2 के साथ हम दर्शकों को एक ऐसा अनुभव देने जा रहे हैं, जहां हर दृश्य अधिक लाइव होगा, हर आवाज अधिक गहराई वाली और हर पल अधिक यादगार।”

यह भी पढ़ें: 25 जुलाई को ही क्यों रिलीज होगा WAR 2 का ट्रेलर, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर से जुड़ी है वजह


वॉर 2 का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। यह यशराज के स्पाइ यूनिवर्स की फिल्म है। कियारा आडवाणी फीमेल लीड रोल में हैं।