25 जुलाई को ही क्यों रिलीज होगा WAR 2 का ट्रेलर, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर से जुड़ी है वजह

Hrithik Roshan NTR Junior trailer to releases on 25th July. Photo- Instagram

मुंबई। War 2 Trailer Date: सैयारा के साथ ऐतिहासिक कारोबार करने वाली फिल्म के बाद यशराज फिल्म्स की अगली रिलीज वॉर 2 है, जो 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। बैनर अब वॉर 2 की रिलीज के लिए कमर कस रहा है और फिल्म के बड़े पैमाने पर प्रमोट करने की खास तैयारी की जा रही है।

सैयारा जहां नवोदित कलाकारों के साथ बिना किसी शोर-शराबे के साथ बनाई गई फिल्म है, वहीं वॉर 2 भारतीय सिने जगत के दो कद्दावर कलाकारों की फिल्म है। वॉर 2 मेगा बजट फिल्म है, जिसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर जैसे बड़े कलाकार मुख्य भूमिकाओं में पहली बार एक साथ नजर आएंगे। इस फिल्म के कलाकारों और कद के हिसाब से यशराज फिल्म्स इसके प्रचार की तैयारी कर रहा है।

25 जुलाई को क्यों आ रहा ट्रेलर?

अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म का टीजर और पोस्टर पहले ही आ चुके हैं। अब इसका ट्रेलर आने वाला है। वॉर 2 का ट्रेलर 25 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। इस तारीख को चुनने के पीछे खास वजह है।

दरअसल, फिल्म के दोनों मुख्य कलाकार ऋतिक और जूनियर एनटीआर फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे कर रहे हैं। ऋतिक ने 2000 में कहो ना प्यार है से डेब्यू किया था, जबकि जूनियर एनटीआर ने 2001 में आई तेलुगु रोमांटिक ड्रामा Ninnu Choodalani से बतौर लीड एक्टर करियर शुरू किया था।

एनटीआर जूनियर के करियर का यह 25वां साल चल रहा है। हालांकि, दोनों कलाकारों की उम्र में 9 साल का फासला है। ऋतिक, जूनियर एनटीआर से 9 साल बड़े हैं।

यह भी पढ़ें: Upcoming Mega Clashes 2025: जुलाई से दिसम्बर तक हर महीने बॉक्स ऑफिस पर एक महायुद्ध, नवम्बर का हाल तो पूछिए मत!

यशराज ने ट्रेलर की सूचना जारी करते हुए लिखा- “2025 में, भारतीय सिनेमा के दो आइकॉन्स अपने शानदार करियर के 25 साल पूरे कर रहे हैं। इस एक बार मिलने वाले अवसर को सेलिब्रेट करने के लिए वाईआरएफ ने 25 जुलाई को ‘वॉर 2’ का ट्रेलर लॉन्च करने का फैसला लिया है! तैयार हो जाइए टाइटन्स के सबसे बड़े एपिक टकराव के लिए। अपने कैलेंडर मार्क कर लीजिए।”

वॉर 2 हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी।

बॉक्स ऑफिस पर कुली से होगी टक्कर

बॉक्स ऑफिस पर वॉर 2 का वॉर रजनीकांत की फिल्म कुली से होने वाला है, जो 14 अगस्त को सिनेमाघरों में पैन इंडिया रिलीज होगा। जाहिर है कि तमिल और तेलुगु भाषाओं में वॉर 2 को कुली से कड़ी टक्कर मिलेगी। इसीलिए खबर है कि मेकर्स ऋतिक और जूनियर एनटीआर का विजयवाड़ा में संयुक्त कार्यक्रम करने की प्लानिंग कर रहे हैं। हालांकि, इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं है।

जहां तक वॉर 2 के प्रमोशन की स्ट्रैटजी की बात है तो यशराज फिल्म्स के हवाले से यह खबरें पहले आ चुकी हैं कि ऋतिक और जूनियर एनटीआर पूरे प्रमोशन के दौरान एक साथ नहीं आएंगे, क्योंकि फिल्म में दोनों कट्टर दुश्मन बने हैं। किरदारों का चित्रण रियल लाइफ में भी जारी रखा जाएगा।