मुंबई। Spy Universe Movies after War 2: ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर की फिल्म वॉर 2 की रिलीज में बस दो दिन बाकी हैं और इसको लेकर एक दिलचस्प खबर सामने आ रही है। अगर, आप वॉर 2 देखने जाएं तो एंड क्रेडिट रोल शुरू होते ही सीट छोड़कर भागना शुरू मत कर देना, क्योंकि एंड क्रेडिट्स में स्पाइ यूनिवर्स की आगे की दिशा को लेकर एक राज छिपा है।
स्पाइ यूनिवर्स के खुलेंगे राज
वॉर 2, 14 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। आदित्य चोपड़ा इसके निर्माता हैं। फिल्म में ऋतिक रोशन और एनटीआर के साथ कियारा आडवाणी फीमेल फीमेल लीड रोल में हैं।
फिल्म के एंड क्रेडिट रोल में बताया जाएगा कि आने वालों कमें यशराज के स्पाइ यूनिवर्स क्या आकार लेगा। कौन-कौन नये किरदार दस्तक देंगे और कौन- से पुराने किरदार लौटेंगे। ऑडिएंस को सरप्राइज देने के लिए इन्हें अभी छिपा करखा गया है।
यशराज फिल्म्स से जुड़े सूत्रों के अनुसार, वॉर 2 के क्लाइमैक्स के बाद स्पाइवर्स में आने वाली फिल्मों के प्लॉट प्वाइंट को रिवील किया जाएगा, जो आगे की फिल्मों के बारे में अहम जानकारी देंगे।
स्पाइ यूनिवर्स की छठी फिल्म है वॉर 2
वॉर 2 का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। फिल्म में कियारा आडवाणी फीमेल लीड हैं। फिल्म हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज की जाएगी।
यह स्पाइ यूनिवर्स की छठी फिल्म है। इसकी शुरुआत एक था टाइगर के साथ हुई थी, जिसमें सलमान खान रॉ एजेंट का किरदार निभाते हैं। इसके बाद टाइगर जिंदा है और टाइगर 3 आईं।
वॉर में ऋतिक रोशन मेजर कबीर धालीवाल का रोल निभाते हैं, जो रॉ एजेंट है। पठान के जरिए शाह रुख खान की स्पाइ यूनिवर्स में एंट्री हुई, जो एक रॉ एजेंट है। इसके बाद दिसम्बर में अल्फा आएगी, जिसमें आलिया भट्ट और शरवरी वाघ मुख्य किरदारों में हैं।