मुंबई। Hrithik Roshan Praises Dhurandhar: रणवीर सिंह की ताजा रिलीज फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन के साथ अब सोशल मीडिया में भी चर्चाओं के केंद्र में है। फिल्म को लेकर बॉलीवुड से प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। अक्षय कुमार के बाद अब ऋतिक रोशन ने फिल्म को लेकर दो अलग-अलग टिप्पणी की हैं, जिन्होंने फैंस और यूजर्स को कन्फ्यूज कर दिया है।
ऋतिक ने इंस्टाग्राम स्टोरी में फिल्म की तारीफ करते हुए फिल्ममेकर्स को राजनीति टिप्पणियों से बचने की नसीहत दी तो एक्स पर उन्होंने फिल्म के कलाकारों की तारीफों के पुल बांधे हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ऋतिक को ट्रोल कर रहे हैं।
राजनीति पर जताई असहमति
आदित्य धर निर्मित-निर्देशित धुरंधर 5 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और बुधवार तक 185 करोड़ के आसपास घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमा चुकी है। फिल्म पहले हफ्ते में 200 करोड़ की ओर बढ़ रही है। ऋतिक ने बुधवार रात इंस्टाग्राम स्टोरी में फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा था-
”मैं सिनेमा से प्यार करता हूं और उन लोगों को चाहता हूं, जो कहानी के बवंडर में खुद को झोंक देते हैं तब तक मथते रहते हैं, जब तक कि वो जो दिखाना चाहते हैं, वो पर्दे पर आ नहीं जाता। धुरंधर इसकी मिसाल है। कहानी दिखाने का तरीका पसंद आया। यही सिनेमा है।”
फिल्म की तारीफ करने के बाद ऋतिक ने फिल्म में राजनीतिक टिप्पणियों को लेकर नाखुशी जाहिर की। उन्होंने कहा-
“मैं इसकी राजनीति से सहमत नहीं हूं और इस दुनिया के नागरिक होने के नाते हम फिल्ममेकर्स की जिम्मेदारी को लेकर बहस कर सकता हूं। फिर भी, इस बात को नजरअंदाज नहीं कर सकता कि इस फिल्म से मैंने सिनेमा का स्टूडेंट होने के नाते कितना सीखा है और कितना प्यार किया। जबरदस्त।”
यह भी पढ़ें: Dhurandhar Box Office Day 5: मंगलवार को ‘धुरंधर’ ने की धुआंधार कमाई, ओपनिंग वीक में 200 करोड़ पक्के?

धुरंधर के फैंस और एक खास विचारधारा को मानने वाले यूजर्स को ऋतिक का तंज- फिल्ममेकर्स को जिम्मेदारी समझनी चाहिए- नागवार गुजर रहा है, क्योंकि उन्होंने फिल्मों को राजनीति से दूर रखने की सलाह दी है। धुरंधर पर इसीलिए प्रोपेगैंडा फिल्म होने के आरोप लगाये जा रहे हैं, क्योंकि फिल्म मौजूदा सरकार के एजेंडे के हिसाब के कमेंट करती है।
एक्स पर की कलाकारों की तारीफ
हालांकि, गुरुवार को सुबह ऋतिक ने एक्स पर धुरंधर के कलाकारों और निर्देशक आदित्य धर की तारीफ में पोस्ट लिखी, जिसमें कहा गया- धुरंधर मेरे दिमाग से अभी तक नहीं निकली है। आदित्य धर तुम अद्भुत मेकर हो। रणवीर सिंह खामोशी से घातक बनते हुए क्या सफर किया है और वो भी निरंतरता के साथ।
अक्षय खन्ना हमेशा से मेरे पसंदीदा हैं और यह फिल्म साबित करती है- क्यों? आर माधवन की गरिमा, शक्ति और सम्मान, लेकिन राकेश बेदी, आपने जो किया, वो अद्भुत है। क्या जबरदस्त काम किया है। सबी के लिए जोरदार तालियां, खासकर मेकअप और प्रोस्थेटि्स विभाग के लिए। पार्ट 2 का इंतजार रहेगा।

यूजर्स ऋतिक कि एक्स पोस्ट को इंस्टाग्राम पोस्ट का डैमेज कंट्रोल बता रहे हैं। यूजर लिख रहे हैं कि एक्स की पोस्ट राइट विंग के लिए है और इंस्टाग्राम की पोस्ट लेफ्ट विंग के लिए। ऋतिक की एक्स पोस्ट के कमेंट सेक्शन में ऐसी प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है।
बता दें, धुरंधर स्पाइ फिल्म है, जिसमें रणवीर का किरदार पाकिस्तान में घुसकर स्थानीय गैंग में शामिल हो जाता है और फिर आतंकवादियों का सफाया करता है। फिल्म में संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और राकेश बेदी प्रमुख किरदारों में हैं।

