Jolly LLB 3 Trailer: किसानों के हक के लिए कोर्ट में आमने-सामने दोनों जॉली, एक-दूसरे पर भी करेंगे वार

Jolly LLB 3 trailer out. Photo- Instagram

मुंबई। Jolly LLB 3 Trailer: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर बुधवार को रिलीज कर दिया गया। ट्रेलर आने से पहले फिल्म को दोनों जॉली के मसखरे टकराव की घरातल पर फिल्म का प्रचार किया गया, मगर ट्रेलर आने के बाद एक संजीदा मुद्दा सामने आया- किसानों की जमीन हथियाने के लिए बिजनेस टाइकून की कानूनी जंग।

सुभाष कपूर जॉली एलएलबी फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म में दोनों जॉली को एक साथ लेकर आये हैं। इन दोनों के बीच असली-नकली की लड़ाई के साथ उन्होंने सामाजिक सरोकार का मुद्दा पिरोया है, जो इस फिल्म सीरीज का स्थायी टेम्प्लेट भी है।

अदालत में अपनी हरकतों और बातों से हास्य पैदा करने वाला वकील किस तरह आम आदमी के हक की लड़ाई लड़ता है, यही जॉली एलएलबी फ्रेंचाइजी की खासियत है।

जॉली लड़ेंगे किसान और जमीन की लड़ाई

लगभग 3 मिनट के ट्रेलर में जॉली वर्सेज जॉली के साथ कहानी के असली मुद्दे को भी दिखाया गया है। हालांकि, दोनों जॉली की खींचतान मुद्दे पर हावी रहती है। फिल्म में अरशद वारसी मेरठ के वकील जगदीश त्यागी के किरदार में हैं, जबकि अक्षय कानपुर के जगदीश्वर मिश्रा के रोल में हैं।

दोनों जॉली के बीच टॉम एंड जैरी वाली समीकरण है, मगर इस कहानी में मोड़ तब आता है, जब किसान बनी सीमा बिस्वास की जमीन की लड़ाई के लिए जगदीश त्यागी अदालत में खड़ा होता है और बिजनेस टाइकून बने गजराज त्यागी की तरफ से जगदीश्वर मिश्रा केस लड़ता है।

यह भी पढ़ें: Jolly LLB 3 Song: वकीलों के लिए भी आ गया रैप, जॉली एलएलबी 3 का पहला गाना ‘भाई वकील है’ हुआ रिलीज

ट्रेलर में राम कपूर की झलक भी नजर आती है, जो एक हाइ प्रोफाइल एडवोकेट के रोल में हैं। हालांकि, कहानी में वो कैसे और कहां फिट होंगे, इसकी जानकारी ट्रेलर से नहीं मिलती। मगर, अनुमान यही है कि किसान और जमीन की लड़ाई में दोनों जॉली आपसी रंजिश भुलाकर एक साइड आकर राम कपूर से अदालत में जंग करेंगे।

जज सुंदरलाल त्रिपाठी के किरदार में सौरभ शुक्ला हैं, जो इन दोनों जॉली को पहले और दूसरे भाग में अलग-अलग झेल चुके हैं, लेकिन इस बार उनकी अदालत में दोनों जॉली एक साथ नाक में दम करेंगे।

ट्रेलर में हुमा कुरैशी और अमृता राव के किरदारों की भी झलक मिलती है। हुमा, अक्षय के किरदार की पत्नी के रोल में हैं, जबकि अमृता अरशद के किरदार की पत्नी बनी हैं।

कब रिलीज होगी जॉली एलएलबी 3?

जॉली एलएलबी 3, 19 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। आलोक जैन और अजीत अंधारे ने स्टार स्टूडियो 18 के लिए फिल्म का निर्माण किया है।