मुंबई। Oscar Academy: ऑस्कर अवॉर्ड देने वाली संस्था द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट एंड साइंसेज ने 534 नये सदस्यों की लिस्ट जारी की है, जो इस साल एकेडमी ज्वाइन करेंगे। भारत से कमल हासन, आयुष्मान खुराना और पायल कपाड़िया भी हैं।
कमल ने शनिवार को इसे अपना सम्मान बताया और कहा कि भारतीय सिनेमा के पास दुनिया को देने के लिए बहुत कुछ है। उन्होंने कहा कि यह पूरे देश का सम्मान है।
कमल ने कहा- अकेले की उपलब्धि नहीं
दिग्गज एक्टर ने एक्स पर नोट लिखा, जिसमें उन्होंने कहा- द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट एंड साइंसेज को ज्वाइन करके मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह उपलब्धि मेरे अकेले की नहीं है। यह भारतीय फिल्म समुदाय और उन असंख्य कहानीकारों की है, जिन्होंने मुझे आकार दिया।
दुनिया को देने के लिए भारतीय सिनेमा के पास इतना कुछ है और मैं ग्लोबल फिल्म समुदाय के साथ इस जुड़ाव को और मजबूत बनाने की उम्मीद कर रहा हूं। मेरी ओर से उन सभी साथी कलाकारों और तकनीशियनों को बधाई, जो मेरे साथ एकेडमी ज्वाइन कर रहे हैं।

स्टालिन ने कमल को बधाई
इससे पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कमल हासन को एकेडमी ज्वाइन करने की बधाई दी। उन्होंने तमिल भाषा में एक्स पर लिखा- मेरे दोस्त और कलाकार कमल हासन को ऑस्कर अवॉर्ड कमेटी की ओर से न्योता मिलने की बहुत बधाई। यह ग्लोबल फिल्म इंडस्ट्री में हमारी पहचान दिखाता है।
भाषाओं और देशों की सरहदों के परे यह आप के बेहिसाब असर की स्वीकार्यता है। आपको और ऊंचाइयां मिलें।

आयुष्मान खुराना ने जताई खुशी
आयुष्मान खुराना ने एकेडमी (Oscar Academy) के न्योते पर कहा कि एकेडमी ज्वाइन करने के लिए बुलावे और श्रेष्ठता, पूर्णता और कुछ अलग करने का मौका मिलने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। वाकई एकेडमी में भारतीय सिनेमा और संस्कृति का प्रतिनिधित्व करना अद्भुत है। आयुष्मान खुराना के एकेडमी ज्वाइन करने पर गुनील मोंगा ने उनका स्वागत किया।

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में आयुष्मान ने गुनीत मोंगा का शुक्रिया अदा किया। बता दें, गुनीत ने अपनी शॉर्ट फिल्म अनुजा के लिए इस साल एकेडमी अवॉर्ड जीता है। इस जीत की वजह से वो स्वत: की एकेडमी की सदस्य बन गई हैं।
कमल हासन (विक्रम और नायकन) और आयुषमान खुराना (आर्टिकल 15 और अंधाधुन) एक्टर्स कैटेगरी में आमंत्रित किये गये हैं, जबकि पायल (ऑल वी इमेजिन एज लाइट) लेखक कैटेगरी में हैं।
अन्य लोगों में रणबीर दास (ऑल वी इमेजिन एज लाइट, अ नाइट ऑफ नोइंग नथिंग) को सिनेमैटोग्राफर और मैक्सिमा बसु (ऑल वी इमेजिन एज लाइट, बाजीराव मस्तानी) को कॉस्ट्यूम डिजाइनर कैटेगरी में आमंत्रित किया गया है।
एकेडमी ने किस-किस को न्योते भेजे हैं और कैसे एकेडमी के सदस्यों का चुनाव किया जाता है। यह जानने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर जरूर क्लिक करें।
यह भी पढ़ें: Oscar Academy Members: एकेडमी से जुड़ेंगे 534 नये सदस्य! कमल हासन, आयुष्मान खुराना और पायल कपाड़िया समेत इतने भारतीय