Tanu Weds Manu Returns Re-release: पर्दे पर लौटेंगी कंगना रनौत, दोबारा रिलीज हो रही ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’

Tanu Weds Manu Returns returns to cinemas. Photo- X

मुंबई। Tanu Weds Manu Returns Re-release: सांसद बनने के बाद कंगना रनौत राजनीतिक जीवन में व्यस्त हो गई हैं। अगर फैंस उन्हें पर्दे पर मिस कर रहे हैं तो उनकी इंतजार अब खत्म होने वाला है। कंगना के करियर की सबसे कामयाब फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स दोबारा बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है।

कब रिलीज होगी तनु वेड्स मनु रिटर्न्स?

ओरिजिनल रिलीज के 10 साल बाद पीवीआर आइनॉक्स तनु वेड्स मनु रिटर्न्स को एक बार फिर सिनेमाघरों में लेकर आ रहा है। पीवीआर की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार, फिल्म 26 सितम्बर को सिनेमाघरों में लौटेगी।

2011 में आई तनु वेड्स मनु की सीक्वल फिल्म 2015 में आई थी। इसका निर्देशन आनंद एल राय ने किया। फिल्म में कंगना ने डबल रोल निभाया था, जबकि आर माधवन लीड रोल में थे। कहानी कंगना के किरदार तनुजा त्रिवेदी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी शादी मनोज कुमार शर्मा (माधवन) से होती है।

यह भी पढ़ें: Movies This Friday: जॉली ‘एलएलबी 3’ समेत इस शुक्रवार सिनेमाघरों रिलीज होंगी ये 8 फिल्में, पढ़ें पूरी लिस्ट

दूसरे भाग में इन दोनों की शादी की खटपट और मनोज यानी मनु का कंगना के दूसरे किरदार कुसुम सांगवान यानी दत्तो से प्रेम करने लगता है, जो हरियाणवी पहलवान है। फिल्म के अन्य कलाकारों में जिम्मी शेरगिल और दीपक डोबरियाल शामिल हैं।

इस फिल्म को 3 नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स मिले थे। कंगना को अभिनय के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड प्रदान किया गया था।

बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी फिल्म

तनु वेड्स मनु रिटर्न्स बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी और इसने 150 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था, जो उस वक्त तक किसी फीमेल ओरिएंटेड फिल्म का सबसे ज्यादा कलेक्शन था।

फिल्म की री-रिलीज को लेकर इरोस मीडिया वर्ल्ड के ग्रुप सीईओ प्रदीप द्विवेदी ने कहा कि पीवीआर के साथ फिल्म दोबारा रिलीज करके हम काफी खुश हैं, क्योंकि इसके 10 साल पूरे हो गये हैं।

इरोस ने इससे पहले आनंद एल राय की फिल्म रांझणा एआई के जरिए क्लाइमैक्स बदलकर रिलीज की थी, जिसके लिए काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। आनंद ने इंटरव्यूज में और धनुष ने इसको लेकर अपनी नाराजगी सोशल मीडिया के जरिए जाहिर की थी।