मुंबई। Kartik Aaryan In Naagzilla: कार्तिक आर्यन कुछ साल पहले करण जौहर के साथ दोस्ताना का सीक्वल दोस्ताना 2 करने वाले थे। इस फिल्म की घोषणा भी हो गई थी। जाह्नवी कपूर फीमेल लीड थीं, मगर फिल्म आगे नहीं बढ़ सकी। इसको लेकर कार्तिक और करण के बीच मनमुटाव भी रहा।
मगर, अब कार्तिक करण जौहर के कैम्प में अपना पहला कांड यानी पहली फिल्म करने जा रहे हैं। मंगलवार को फिल्म की घोषणा मोशन पोस्टर के साथ की गई। फिल्म का टाइटल नागजिला- नागलोक का पहला कांड है।
कब रिलीज होगी नागजिला?
यह एक फैंटेसी कॉमेडी फिल्म है, जिसमें कार्तिक इच्छाधारी नाग के किरदार में दिखेंगे। फिल्म अगले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर थिएटर्स में रिलीज होगी।
मोशन पोस्टर में कार्तिक पीठ की ओर से अद्धनग्न दिखाया गया है। सांपों के बीच वो खड़े नजर आ रहे हैं। इसके साथ लिखा है- इंसानों वाली पिक्चरें तो बहुत देख लीं। अब देखो नागों वाली पिक्चर। फन फैलाने आ रहे हैं प्रियम्वदेश्वर प्यारे चंद। नागपंचमी पर आपके नजदीकी सिनेमाघरों में 14 अगस्त 2026 को।
यह भी पढ़ें: Ahaan Panday Debut: यशराज बैनर की फिल्म से होगा Star Kid अहान पांडेय का डेब्यू, टाइटल और रिलीज डेट का एलान
फिल्म की कहानी गौतम मेहरा ने लिखी है। फुकरे फेम मृगदीप सिंह लाम्बा निर्देशन कर रहे हैं।
कार्तिक की पिछले साल दो फिल्में रिलीज हुई थीं- चंदू चैम्पियन और भूल भुलैया 3। चंदू चैम्पियन को तारीफें मिलीं, मगर भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया। कार्तिक आशिकी 3 की शूटिंग अनुराग बसु की भी एक फिल्म इस वक्त कर रहे हैं, जिसमें श्रीलीला लीड रोल में हैं।
नागजिला को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। जल्द करण बाकी स्टार कास्ट का एलान भी करेंगे।
क्यों टूटा था दोस्ताना?
2019 में करण जौहर ने दोस्ताना 2 की घोषणा की थी। इस फिल्म का निर्देशन कोलीन डिचुन्हा करने वाले थे। कार्तिक आर्यन, जाह्नवी कपूर और लक्ष्य लीड रोल्स में थे। कार्तिक ने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी, मगर 20 दिन बाद उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया। बाद में फिल्म ही ठंडे बस्ते में चली गई।