King Teaser: इंतजार खत्म! 60वें बर्थडे पर सामने आया शाह रुख खान का ब्रैंड न्यू लुक, सिद्धार्थ आनंद ने शेयर किया किंग का टीजर

King Teaser Out on Shah Rukh Khan's 60th Birthday. Photo- X

मुंबई। King Teaser Out: शाह रुख खान उम्र के साठवें पड़ाव पर पहुंच गये हैं। सामान्य आदमी के लिए यह उम्र रिटायरमेंट की होती है, मगर शाह रुख नये लुक और तेवर के साथ सामने आये हैं। निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने शाह रुख की आने वाली फिल्म किंग का टीजर जन्मदिन के खास तोहफे के तौर पर पेश किया है, जिसमें किंग खान का कूल लुक होश उड़ा रहा है।

किंग के टीजर का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था। सोशल मीडिया के जरिए फैंस शाह रुख से कई बार इसकी मांग कर चुके थे। पिछले दिनों आस्क एसआरके सेशन में भी फैंस ने किंग के टीजर के बारे में मालूमात की। फाइनली, इंतजार खत्म हुआ और रविवार को किंग खान के 60वें जन्मदिन पर सिद्धार्थ ने किंग का टाइटल रिवील टीजर साझा किया।

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया यूजर ने Shah Rukh Khan से पूछा- ना कोई टैलेंट ना शक्ल, स्टार कैसे बन गये? पढ़िए किंग खान का जोरदार जवाब

शाह रुख ने टीजर को अपने फैंस को बर्थडे के रिटर्न गिफ्ट के तौर पर साझा किया। उन्होंने लिखा- सौ देशों में बदनाम, दुनिया ने दिया सिर्फ एक ही नाम- किंग

कैसा है किंग का टाइटल टीजर?

टीजर में शाह रुख खान एक किलर के रोल में नजर आ रहे हैं। स्टाइलिश ग्रे हेयर, कान में बाली और कूल जैकेट-जींस पहने शाह रुख का अंदाज उनकी उम्र को कॉम्प्लीमेंट कर रहा है। टीजर की शुरुआत शाह रुख के एक्शन दृश्यों के साथ होती है और शुरू होता है गहरी आवाज में वॉइस ओवर- कितने खून किये, याद नहीं। अच्छे लोग थे या बुरे, कभी पूछा नहीं। बस उनकी आंखों में एहसास देखा कि यह उनकी आखिरी सांस है और मैं उसकी वजह।

इसके बाद किंग अपना परिचय देने के अंदाज में कहता है- हजार जुर्म, सौ देशों में बदनाम, दुनिया ने दिया सिर्फ एक ही नाम… डर नहीं दहशत हूं और स्क्रीन पर लिखा आता है किंग। इस टीजर को अ न्यू शाह रुख खान एक्सपीरिएंस कहा जा रहा है।

टीजर दिलचस्प है और शाह रुख खान का लुक फैंस को एक्साइट करने के लिए काफी है। वॉइसओवर के बीच म्यूजिकल ब्रीद इसके असर को गाढ़ा करते हैं। शाह रुख अपनी उम्र के लिहाज से टीजर में एक्शन करते हुए जंचते हैं।

तीन साल बाद बड़े पर्दे पर लौटेंगे शाह रुख

किंग अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में शाह रुख की बेटी सुहाना खान भी लीड स्टार कास्ट का हिस्सा हैं। वहीं, अनिल कपूर और अभिषेक बच्चन अहम किरदारों में नजर आएंगे।

2023 में पठान, जवान और डंकी के बाद शाह रुख तीन साल बाद किंग के साथ बड़े पर्दे पर लौटेंगे, जो 60 की उम्र पार करने के बाद उनकी पहली रिलीज होगी। इस फिल्म का इंतजार उनके फैंस बेसब्री से कर रहे हैं।