मुंबई। Son Of Sardaar 2: अजय देवगन अब अपनी अगली फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज की तैयारियों में जुट गये हैं। गुरुवार को अजय ने फर्स्ट लुक पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट रिवील की थी। आज शुक्रवार को उन्होंने दो नये पोस्टर जारी किये, जिन पर फिल्म की स्टार कास्ट नजर आ रही है।
इनमें दिवंगत अभिनेता मुकुल देव भी शामिल हैं, जिनका निधन मई में हो गया था। पोस्टर पर मुकुल को देखकर एक बार फिर अभिनेता की यादें ताजा हो गई हैं।
ट्रैक्टर और टैंक पर खड़े अजय देवगन
पहले पोस्टर पर अजय दो ट्रैक्टर्स पर दोनों पांव रखकर अपने मशहूर पोज में नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर विस्मय के भाव हैं। इस पर टेक्स्ट लिखा है- वो पंजाब में बच गया… दूसरे पोस्टर पर अजय उसी पोज में दो टैंक पर खड़े दिख रहे हैं और टेक्स्ट कम्प्लीट होता है… क्या वो स्कॉटलैंड में बच सकेगा।
जाहिर है कि सन ऑफ सरदार की कहानी पंजाब से स्कॉटलैंड शिफ्ट हो रही है। दूसरे पोस्टर पर मुकुल देव, विंदु दारा सिंह, रवि किशन और शरत सक्सेना और संजय मिश्रा भी अपने-अपने किरदारों में दिख रहे हैं। रवि और शरत सिख गेटअप में हैं। फिल्म में मृणाल ठाकुर फीमेल लीड हैं।
यह भी पढे़ं: Mukul Dev Death: अभिनेता मुकुल देव का निधन, इस थ्रिलर फिल्म में निभाया था दिलीप कुमार के बेटे का किरदार
यूजर्स को मुकुल देव आये याद
कुछ यूजर्स ने मुकुल को याद करते हुए लिखा है- हम मुकुल सर को हर सीन में मिस करेंगे। एक अन्य फैन ने लिखा- मुकुल देव (टोनी के बिना)
54 साल के मुकुल देव का निधन 23 मई को हो गया था। उनकी मौत की कोई सीधी वजह तो सामने नहीं आई, मगर बाद में बड़े भाई राहुल देव ने बताया था कि खान-पान की खराब आदतों के चलते उनका निधन हुआ।
मुकुल के आकस्मिक निधन से इंडस्ट्री में शोक छा गया था। कई कलाकारों ने दुख व्यक्त किया था। अजय ने भी लिखा- मुकुल, अभी भी यह जज्ब करने की कोशिश कर रहा हूं। इतनी जल्दी और अचानक। तुम्हारे अंदर हर बात को हल्का करने का तरीका था, सबसे मुश्किल दिनों में भी। ओम शांति।

सन ऑफ सरदार 2, मुकुल के फैंस के लिए खास फिल्म बन गई है। 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही सन ऑफ सरदार 2 को निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है। फिल्म का निर्माण अजय देवगन ने जिओ स्टूडियोज के साथ किया है।