Love In Vietnam Trailer: शांतनु माहेश्वरी और अवनीत कौर की प्रेम कहानी में वियतनामी ट्विस्ट, ट्रेलर हुआ रिलीज

Love In Vietnam trailer out. Photo- Instagram

मुंबई। Love In Vietnam Trailer: भारतीय फिल्म निर्माण कम्पनियां अक्सर अंतरराष्ट्रीय प्रोडक्शन हाउसेज के साथ मिलकर फिल्मों का निर्माण करती रही हैं। अब इसी सिलसिले की अगली कड़ी लव इन वियतनाम है, जो वियतनाम के साथ बॉलीवुड की पहली फिल्म है।

इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में शांतनु माहेश्वरी, अवनीत कौर और मशहूर वियतनामी अभिनेत्री काह गन (Kha Ngan) मुख्य भूमिकाओं में हैं। 28 साल की Kha Ngan वियतनाम की मशहूर एक्ट्रेस हैं, जो एशिया की 100 सबसे खूबसूरत महिलाओं में अपन जगह बना चुकी हैं। उन्होंने कई सफल वियतनामी फिल्मों में काम किया है।

प्रेम त्रिकोण है लव इन वियतनाम

फिल्म की कहानी के केंद्र में शांतनु का किरदार है, जिसके बचपन का प्यार अवनीत कौर है। वो उसे शादी के लिए प्रपोज कर देता है। इस बीच परिवार उसे वियतनाम भेज देता है, जहां वियतनामी लड़की की तस्वीर देखकर उससे प्यार हो जाता है। उसके ख्यालों-ख्वाबों में वही लड़की आती रहती है। उसकी दीवानगी फिल्म कहानी में मोड़ लेकर आती है।

यह भी पढ़ें: Gustaakh Ishq Teaser: ‘ये मुसाफिर मोहब्बत के बड़े अजीब होते हैं’, मनीष मल्होत्रा की पहली फिल्म में पर्दे पर उतरी शायरी

लव इन वियतनाम की कहानी सबहात्तीन अली के बेस्टसेलर नॉवल मैडोना इन अ फर कोट से प्रेरित है। इसका निर्देशन राहत शाह काजमी ने किया है। जी स्टूडियोज के साथ मिलकर कैप्टन राहुल बाली (ब्लू लोटस पिक्चर्स), इनोवेशन इंडिया, राहत काजमी फिल्म स्टूडियोज. एंड प्रोडक्शंस, जेबैश एंटरटेनमेंट, तारिक खान प्रोडक्शंस, मैंगो ट्री एंटरटेनमेंट और सैमटेन हिल्स ने निर्माण किया है।

12 सितम्बर को रिलीज होगी लव इन वियतनाम

फिल्म 12 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में राज बब्बर, फरीदा जलाल और गुलशन ग्रोवर भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।

बॉक्स ऑफिस पर लव इन वियतनाम की टक्कर एक चतुर नार और हीर एक्सप्रेस से होगी, जो 12 सितम्बर को ही रिलीज हो रही हैं। एक चतुर नाम में दिव्या खोलसा और नील नितिन मुकेश हैं। यह एक क्राइम कॉमेडी थ्रिलर है। हीर एक्सप्रेस रोमांटिक ड्रामा है। इन दोनों फिल्मों का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है।