मुंबई। Maalik Trailer: हर कलाकार के करियर में वो लम्हा आता है, जब वो खुद के बनाये खांचे को तोड़कर कुछ अलग करने के लिए मचलता है। राजकुमार राव के करियर में वो लम्हा मालिक फिल्म लेकर आई है।
शाहिद, सिटी लाइट्स, अलीगढ़, बरेली की बर्फी, न्यूटन, ओमर्टा, स्त्री, बधाई दो और भूल चूक माफ करने के बाद राजकुमार ने अभिनय का गियर बदला है और बन गये हैं एक विशुद्ध मसाला फिल्म मालिक के गैंगस्टर।
फिल्म का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया, जिसमें राजकुमार राव लम्बे बाल, बढ़ी दाढ़ी और हाथ में बंदूक लेकर जमकर एक्शन करते दिख रहे हैं।
क्या है Maalik की कहानी?
उत्तर प्रदेश के बाहुबलियों और सियासत के बीच के खूनी सफर को दिखाती कहानी में राजकुमार मालिक बने हैं। फिल्म की कहानी 1980 के इलाहाबाद में सेट की गई है, जहां गरम मिजाज वाला आम-सा दिखने वाला लड़का अपने मुकद्दर और शहर का मालिक बनने की ठान लेता है।
बाहुबली बनने के बाद उसे अपनी मंजिल सत्ता के गलियारों में नजर आती है, जहां तक पहुंचने के लिए वो खून की नदियां भी बहाने को तैयार है।
फिल्म में मानुषी छिल्लर फीमेल लीड हैं। मालिक के दिल की मालकिन बनी हैं और जैसा कि गैंगस्टर फिल्मों में होता है, एक वक्त बाद उन्हें मालिक का खूनखराबा अच्छा नहीं लगता।
प्रोसेनजीत चटर्जी पुलिस अधिकारी के किरदार में हैं, जो हर मोड़ पर मालिक रास्ता रोकने के लिए तैयार है। वहीं, सौरभ शुक्ला नेता के रोल में हैं, जिसे हटाये बिना मालिक को अपनी मंजिल नहीं मिलेगी।
यह भी पढ़ें: Hera Pheri 3 में परेश रावल की वापसी के बाद Akshay Kumar की पहली प्रतिक्रिया, बताया- क्या है असली दौलत?
पहली बार बाहुबली बने हैं राजकुमार राव
यह हिंदी सिनेमा की बदकिस्तमती है कि मनोज बाजपेयी को मेनस्ट्रीम वाली सक्सेस के लिए भैया जी बनना पड़ता है तो राजकुमार को मालिक। हालांकि, स्त्री 2 के जरिए राजकुमार हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक का हिस्सा बन चुके हैं, मगर वहां कई हिस्सेदार हैं।
इस एंटी हीरो किरदार में ढलने के लिए राजकुमार ने अपना गेटअप भी बदला है और तेवर भी। इस लिहाज से उनके अब तक के करियर का यह सबसे अलग रूप है। राजकुमार अभिनय की जिस पाठशाला से आते हैं, वहां अतिश्योक्तियों के लिए कोई जगह नहीं है।
ऐसे में दर्शक उन्हें इस किरदार में कितना पसंद करेंगे, यह फिल्म की रिलीज के बाद पता चलेगा।
अपने किरदार के बारे में बात करते हुए, राजकुमार राव ने कहा, “यह पहली बार है, जब मैं इतना दमदार किरदार निभा रहा हूं। इसने मुझे एक अभिनेता के रूप में चुनौती दी और मुझे एक गहरे पक्ष को तलाशने का मौका दिया।
एक जटिल और क्रूर गैंगस्टर की भूमिका निभाना रोमांचक और चुनौतीपूर्ण दोनों था और यही इसे इतना रोमांचक बनाता है।” फिल्म में हुमा कुरैशी पर फिल्माया एक आइटम सॉन्ग भी है।
कब रिलीज होगी फिल्म?
टिप्स फिल्म्स और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स ने मालिक का निर्माण किया है। निर्देशक पुलकित हैं, जो इस फिल्म निर्देशकीय पारी शुरू कर रहे हैं। मालिक 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।