मुंबई। Madhur Bhandarkar’s The Wives: पेज 3 और हीरोइन के जरिए बॉलीवुड की ग्लैमर से भरी जिंदगी का कड़वा सच दिखाने वाले मधुर भंडारकर एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री की तरफ मुखातिब हुए हैं। इस बार कहानी बॉलीवुड की स्टार वाइव्स की होगी। इस फिल्म में मौनी रॉय भी एक अहम किरदार में नजर आएंगी।
द वाइव्स ने ज्वाइन की शूटिंग
मौनी ने फिल्म की शूटिंग बुधवार से शुरू कर दी है। उन्होंने मधुर के साथ क्लैप बोर्ड थामे हुए एक तस्वीर पोस्ट करके लिखा- जिस फिल्म को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं, उसकी शूटिंग पर पहला दिन। रोमांचित हूं कि मेस्ट्रो मधुर भंडारकर के साथ मिलकर इसे क्रिएट कर रही हैं। आगे के सफर के लिए रोमांचित हूं।
मौनी इस फिल्म में सोनाली कुलकर्णी, रेजिना कैसेंड्रा, अर्जन बाजवा, सौरभ सचदेवा, राहुल भट और फ्रेडी दारूवाला जैसे अभिनेताओं के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।
यह भी पढे़ं: Bollywood Meets South: हिंदी फिल्मों में दिखेंगे साउथ के ये कलाकार, साउथ मूवीज में लगेगा बॉलीवुड का तड़का
मधुर ने मंगलवार को फिल्म की झलक और मुहूर्त की तस्वीरें शेयर करके शूट शुरू होने की जानकारी दी थी। मधुर ने लिखा था- आज मैं अपनी 16वीं फिल्म द वाइव्स शुरू कर रहा हूं।
यह एक मौलिक कहानी है, जो ग्लैमर की सम्मोहक दुनिया में सेट है और पिछले चार साल से हमने इसे एक्स्प्लोर किया है। वाकई कुछ खास बनने वाला है। इंडिया लॉकडाउन की सफलता और आलोचकों की प्रशंसा के बाद पीजे मोशन पिक्चर्स के साथ जुड़ना अच्छा है।
द वाइव्स, दिखाती है कि जब बॉलीवुड स्टार्स की बीवियां ग्लिट्ज, पैपराजी, रेड कार्पेट और हाई-प्रोफाइल पार्टियों से दूर होती हैं, तब क्या होता है।
‘फैशन’ में फैशन इंडस्ट्री के पर्दे के पीछे की दुनिया और ‘हीरोइन’ में सफलता की अनिश्चितता दिखाने के बाद भंडारकर अब “द वाइव्स” के साथ एक नया मुकाम हासिल करने जा रहे हैं।
2020 में टाइटल को लेकर करण जौहर से हुई थी अनबन
वैसे, कम ही लोगों को याद होगा कि इस टाइटल को लेकर मधुर का करण जौहर से पंगा हो चुका है। दरअसल, 2020 में नेटफ्लिक्स की सीरीज आई थी- फेबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स, जिसमें कुछ कलाकारों की पत्नियों की रियल लाइफ दिखाई गई थी। इसके दो सीजन और आ चुके हैं।
जब सीरीज का ट्रेलर आया था, तब मधुर ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी दर्ज करवाते हुए कहा था कि यह टाइटल करण ने उनसे मांगा था, जिससे उन्होंने इनकार कर दिया। मधुर ने मेकर्स से शो का टाइटल बदलने की गुजारिश भी की थी।
मधुर भंडारकर ने एक्स पर लिखा था- प्रिय करण जौहर और अपूर्व मेहता ने मुझसे वेब के लिए बॉलवुड वाइव्स टाइटल मांगा था, जिससे मैंने इनकार कर दिया, क्योंकि मेरा प्रोजेक्ट निर्माणाधीन है। यह नैतिक और सैद्धांतिक रूप से गलत है कि आपने टाइटल को द फेबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स करके इस्तेमाल कर लिया। कृपया, मेरे प्रोजेक्ट को बर्बाद मत कीजिए। मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि टाइटल बदल दीजिए।

मधुर की इस सार्वजनिक पोस्ट के बाद करण ने एक लम्बा नोट लिखकर मधुर से माफी मांगते हुए अपनी बात रखी। उन्होंंने लिखा था कि द फेबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स इसके रिएलिटी फॉर्मेट को ध्यान मे रखकर रखा गया है। हमारा टाइटल अलग है। इसलिए मुझे नहीं लगा था कि आपको कष्ट होगा, इसके लिए माफ मांगता हूं।
करण ने आगे लिखा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में वो रिएलिटी सीरीज को फेबुलस लाइव्स हैशटैग के साथ ही प्रमोट कर रहे हैं।
यह फ्रेंचाइजी है, जो आगे भी जारी रहेगी। करण ने मधुर को आश्वस्त किया कि उनकी रिएलिटी सीरीज बिल्कुल अलग है, जो मधुर के प्रोजेक्ट को नुकसान नहीं पहुंचाएगा।
मधुर, करण के तर्क से सहमत तो नहीं हुए थे, मगर उन्होंने विवाद को आगे नहीं बढ़ाया। अब मधुर ‘द वाइव्स- इन द शैडो ऑफ स्टारडम’ शीर्षक से फिल्म ला रहे हैं।