क्या अहान पांडेय और अनीत पड्डा के लिए ‘आशिकी’ साबित होगी Saiyaara? महेश भट्ट ने बताई दिल की बात

Mahesh Bhatt hopes Saiyaara to be Aashiqui. Photo- Film Team

मुंबई। Mahesh Bhatt On Saiyaara: यशराज फिल्म्स की रोमांटिक ड्रामा फिल्म सैयारा इस हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मोहित सूरी निर्देशित फिल्म से अहान पांडेय डेब्यू कर रहे हैं, जबकि अनीत पड्डा फीमेल लीड में डेब्यू कर रही हैं।

हिंदी सिनेमा को आशिकी जैसी म्यूजिकल ब्लॉकबस्टर देने वाले महेश भट्ट ने सैयारा को लेकर बेहद दिलचस्प बात रही है। उन्हें उम्मीद है कि सैयारा आशिकी जैसा करिश्मा पैदा कर सकती है।

मोहित मेरा शिष्य, आगे निकलेगा तो खुशी होगी

आशिकी ने राहुल रॉय और अनु अग्रवाल को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया था। महेश कहते हैं, “हर पीढ़ी की एक प्रेम कहानी होती है, जो उसे परिभाषित करती है। सैयारा, मेरी नजर में, इस पीढ़ी की सबसे अहम रोमांटिक फिल्म होगी।

जब मैंने आशिकी बनाई थी तो मैंने इसे बहुत पवित्रता के साथ बनाया और सौभाग्य से लोग इससे गहराई से जुड़ गए और दो नए चेहरों को रातों-रात स्टार बना दिया। मैं उम्मीद करता हूं कि मोहित सूरी सैयारा के साथ भी यही करेगा।”

वह आगे कहते हैं, “यह देखना अद्भुत है कि लोग सैयारा देखते वक्त आशिकी की यादों को महसूस कर रहे हैं, लेकिन मैं कह सकता हूं कि सैयारा इस दौर की प्रेम कहानियों की परिभाषा बदल देगी।

हर नई पीढ़ी को पिछली से आगे बढ़ना चाहिए और मुझे खुशी है कि सैयारा भी यही कर सकती है। मोहित मेरा शिष्य है और अगर वह हर मायने में मुझसे आगे निकलता है तो इससे बड़ी खुशी की बात मेरे लिए और क्या होगी।”

यह भी पढे़ं: एनिमल के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने Saiyaara को लेकर दी ऐसी प्रतिक्रिया, हैरान स्टार कास्ट बोली- यह अविश्वसनीय है…!

मोहित सूरी ने पुराने खांचे को तोड़ा

महेश भट्ट का मानना है कि मोहित सूरी, जिन्हें उन्होंने बतौर निर्देशक आकार दिया, सैयारा के साथ पूरी तरह अपने दम पर खड़े हुए हैं।

वह कहते हैं, “मैं गर्व महसूस करता हूं कि मोहित ने सैयारा के लिए अपने पुराने खांचे से बाहर निकलने की हिम्मत दिखाई। यह उनके अब तक के करियर से बिल्कुल अलग है और इस फिल्म में रोमांस की जबरदस्त गहराई नजर आती है, जो मोहित के अंदर है। मुझे खुशी है कि उसने इसे दुनिया के सामने रखा है।

प्रेम की भावना से जुड़ने के लिए गहराई जरूरी होती है और मैं सैयारा को लेकर बहुत उत्साहित हूं।”

उन्हें खुशी है कि मोहित ने सैयारा के लिए YRF के साथ साझेदारी की। वह कहते हैं, “मैं रोमांचित हूं कि मोहित ने दो प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ सैयारा बनाने का जोखिम लिया है, जो स्क्रीन पर चमकते नजर आ रहे हैं। मैं यह भी देखकर खुश हूं कि YRF जैसा स्टूडियो उनके साथ और उनके पीछे है, जिसकी सिनेमाई विरासत बहुत समृद्ध है।”

YRF के सीईओ अक्षय विधानी निर्मित सैयारा, 18 जुलाई 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।