मुंबई। Mardaani 3 Trailer: बॉलीवुड की क्वीन रानी मुखर्जी एक बार फिर अपनी आइकॉनिक भूमिका में लौट रही हैं। यश राज फिल्म्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मर्दानी 3’ का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हो गया है, जो दर्शकों को एक बार फिर आइपीएस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय की दुनिया में ले जाता है।
इस ट्रेलर में रानी एक निडर पुलिस अधिकारी के रूप में नजर आ रही हैं, जो बच्चियों के गुमशुदा होने के मामलों को सुलझाने के लिए वक्त से रेस लगा रही है।
क्या है मर्दानी 3 की कहानी?
ट्रेलर की शुरुआत में ही एक दिल दहला देने वाली कहानी का आगाज होता है, जहां युवा लड़कियां रहस्यमय तरीके से गायब हो रही हैं। शिवानी शिवाजी रॉय, जो मानव तस्करी के खिलाफ लड़ने वाली अधिकारी हैं, इस बार माफिया की जड़ों तक पहुंचने की कोशिश करती नजर आती हैं।
ट्रेलर में हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस, तेज-तर्रार डायलॉग और इमोशनल ड्रामा की झलक मिलती है, जो फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्मों ‘मर्दानी’ (2014) और ‘मर्दानी 2’ (2019) के सिलसिले को जारी रखती है।
शिवानी शिवाजी रॉय VS अम्मा जी
इस बार की खास बात है फिल्म की विलेन- एक निर्दयी माफिया क्वीन ‘अम्मा’, जिसका किरदार मल्लिका प्रसाद निभा रही हैं।
पिछली फिल्मों में पुरुष विलेन के मुकाबले यह जेंडर शिफ्ट एक नया ट्विस्ट लाता है। ट्रेलर में शिवानी और अम्मा के बीच की इंटेंस टक्कर मुख्य आकर्षण है, जहां शिवानी 93 गुमशुदा लड़कियों को बचाने के लिए बेगर माफिया (ट्रैफिक सिगनलों पर भीख मंगवाने वाले गिरोह) से लड़ती दिख रही हैं।
टोन बेहद इंटेंस और ग्रिट्टी है, जो अपराध की दुनिया की गहराइयों को उजागर करता है।
30 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म के निर्देशक अभिराज मिनावाला हैं, जबकि प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा हैं। मूल रूप से 27 फरवरी 2026 को रिलीज होने वाली यह फिल्म अब पहले ही, यानी 30 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में आएगी।
रानी मुखर्जी ने ट्रेलर लॉन्च पर कहा, “मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस फिल्म को भी उतना ही प्यार देंगे, जितना उन्होंने हमेशा दिया है।”

