मुंबई। Mastiii 4 Trailer: एक दीवाने की दीवानियक के बाद निर्देशक मिलाप जवेरी की अगली फिल्म मस्ती 4 है, जो एक एडल्ट कॉमेडी फिल्म है। मंगलवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसको लेकर सोशल मीडिया में लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोगों को ट्रेलर पसंद आया तो कुछ ने इसके महिलाओं के प्रति डेरोगेटरी कमेंट्स पर सवाल उठाये।
मस्ती 4 के ट्रेलर को किया ट्रोल
ऐसी ही एक यूजर ने एक्स पर फिल्म के ट्रेलर को शेयर करके लिखा- ऐसी फिल्में करने के बाद आप अपने घर की महिलाओं का सामना कैसे करते हैं। शायद आपको कभी एहसास नहीं होगा। अगर डिस्गस्ट कोई जॉनर होता तो यह ट्रेलर टॉपर बनता। अपनी जनता पर भी पूरा यकीन है कि इसे फिल्म से कोई दिक्कत नहीं होगी और वो देखने जाएंगे। अरे यह बस फन है यार।
इसके जवाब में निर्देशन मिलाप ने कहा- मैम, कृपया फिल्म देखिए। आपको हैरत होगी। महिलाओं के किरदार काफी मजबूत हैं और उनका अपना नजरिया है।
मस्ती 4 इस एडल्ड कॉमेडी फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है। इसकी शुरुआत 2004 में आई मस्ती के साथ हुई थी, इंद्र कुमार ने निर्देशित किया था। फिल्म में विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदसानी लीड रोल्स निभाते हैं।
2013 में इसका दूसरा भाग ग्रैंड मस्ती आया। इसे भी इंद्र कुमार ने ही निर्देशित किया था। तीसरी फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती 2016 में आई थी। इसका निर्देशन भी इंद्र कुमार ने ही किया था।
मस्तीर 4, 21 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। एकता कपूर और इंद्र कुमार ने फिल्म का सह-निर्माण किया है। फिल्म में एलनाज नौरोजी, श्रेया शर्मा, रूही सिंह फीमेल लीड हैं। बिग बॉस 19 में कंटेस्टेंट रह चुकीं नतालिया जेनोस्जेक भी अहम किरदार में हैं। तुषार कपूर, शाद रंधावा, निशांत सिंह मलकानी, नरगिस फाखरी और अरशद वारसी हम भी खास भूमिकाओं में दिखेंगे।
कैसा है फिल्म का ट्रेलर?
मस्ती 4 की कहानी तीन दोस्तों की है, जो अपनी शादीशुदा जिंदगी के बाहर मस्ती करना चाहते हैं। इस एडवेंचर के दौरान उन्हें अच्छे-बुरे अनुभवों से गुजरना पड़ता है। ट्रेलर पूरी तरह से एडल्ट दर्शकों के लिए है, जिसमें सेक्स संबंधी जोक्स की भरमार है।
यह भी पढ़ें: मस्ती 4 के अलावा नवम्बर में कौन-कौन सी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं, पूरी लिस्ट यहां पढ़ें

