आमिर खान की ‘जिद’ के मुरीद मल्टीप्लेक्स, Sitaare Zameen Par की थिएटर रिलीज को लेकर की जमकर तारीफ

MAI applauds Aamir Khan for releasing SZP in theatres. Photo- Instagram

मुंबई। Sitaare Zameen Par: आमिर खान की सितारे जमीन पर का बॉक्स ऑफिस पर चाहे जो हश्र हो, लेकिन उन्होंने मूवी बिजनेस के अहम हिस्सेदार मल्टीप्लेक्स ओनर्स के दिलों में जगह जरूर बना ली है। आमिर शुरू से ही अपनी फिल्म को ओटीटी के बजाय थिएटर्स में रिलीज करने पर अड़े रहे।

फिल्म सिनेमाघरों में अच्छा कारोबार करे, इसके लिए उन्होंने रिलीज से पहले किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ कोई डील नहीं की। आमिर अपनी इस फिल्म को जल्द ओटीटी पर उतारने के मूड में नहीं हैं, जबकि इन दिनों थिएटर्स में 8 हफ्ते पूरा करने के बाद ज्यादातर फिल्में ओटीटी पर आ जाती हैं।

आमिर की इस साहसिक पहल का मल्टीप्लेक्स ओनर्स ने भी दिल खोलकर स्वागत किया और फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले गुरुवार को उनकी तारीफ में एक स्टेटमेंट जारी किया है।

मल्टीप्लेक्स एसोसिशन ने की आमिर के साहस की तारीफ

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से जारी इस बयान में आमिर की जमकर तारीफ की गई है। एसोसिएशन अध्यक्ष कमल गियानचंदानी की ओर से जारी इस स्टेटमेंट में कहा गया है-

आमिर खान ऐसे फिल्ममेकर रहे हैं, जिन्होंने हमेशा दर्शकों को सबसे आगे रखा है। अपनी फिल्म सितारे जमीन पर को खास तौर पर सिनेमाघरों में रिलीज करने का उनका फैसला थिएटर्स में उनके भरोसे को साबित करता है। भारतीय प्रदर्शक (थिएटर ओनर्स) थिएटर्स के साथ खड़े रहने के लिए आमिर का शुक्रिया अदा करते हैं।

यह सिर्फ एक फिल्म रिलीज नहीं, बल्कि थिएटर्स में यकीन बनाये रखने के लिए अहम संदेश है। सितारे जमीन पर बिल्कुल उस तरह की फिल्म है, जो लोगों को थिएटर्स तक लेकर आती है। यह फिल्म थिएटर ओनर्स और फिल्ममेकर्स के बीच रिश्ते मजबूत करती है।

यह भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par Cuts: आमिर खान की फिल्म में सेंसर बोर्ड ने लगाये इतने कट, पीएम मोदी का Quote शामिल

ओटीटी मॉडल पर सवाल उठाते रहे हैं आमिर खान

आमिर खान पहले भी देश में ओटीटी के बिजनेस मॉडल को लेकर सवाल उठाते रहे हैं। कई मौकों पर आमिर कह चुके हैं कि जब दर्शक को पहले से ही मालूम होगा कि अमुक फिल्म एक निश्चित पीरियड के बाद अमुक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी तो वो थिएटर में देखने क्यों जाएगा।

एक्टर ने थिएटर में फिल्म देखने के अनुभव के महत्व को समझाने वाला एक वीडियो जारी करके सितारे जमीन पर सिनेमाघरों में देखने की अपील की है।

आमिर का यह फैसला इंडस्ट्री में इसलिए भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि कई निर्माता अपनी फिल्मों को सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी पर रिलीज करने में देरी नहीं करते। पिछले दिनों भूल चूक माफ को लेकर मैडॉक फिल्म्स और पीवीआर सिनेमाज के बीच हुई कानूनी लड़ाई इसी विचारधारा से निकली थी।

शुक्रवार को रिलीज होगी Sitaare Zameen Par

आर एस प्रसन्ना निर्देशित सितारे जमीन पर कल (20 जून) को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में आमिर बास्केट बॉल कोच बने हैं, जो डाउन सिंड्रोम युवाओं की टीम को चैम्पियन बनाने के लिए उन्हें ट्रेन करता है। इस क्रम में उसे एहसास होता है कि सबकी अपनी दुनिया होती है। फिल्म में जिनिलिया डिसूजा देशमुख और डॉली अहलूवालिया के अलावा 10 नये कलाकार भी हैं।