मुंबई। Amitabh Bachchan On Operation Sindoor: 22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों के हमले में 26 बेकसूर नागरिकों की जान चली गई थी।
इस घटना का जवाब देने के लिए 6 मई की रात भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर अंजाम दिया, जिसमें पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया।
देश और आवाम को झकझोरने वाली इन दोनों ही घटनाओं को लेकर देश में जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली। बॉलीवुड में भी तमाम सितारों ने इसकी कड़ी निंदा की, मगर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इस दौरान नदारद रहे।
अब पहलगाम की घटना के 18 दिन और ऑपरेशन सिंदूर के 4 दिन बाद अमिताभ बच्चन ने एक्स पर एक पोस्ट लिखी है, जिसमें काव्यात्मक शैली में मारे नागरिकों के प्रति संवेदना प्रकट की है।
क्या है अमिताभ बच्चन की पोस्ट?
11 मई को सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर अमिताभ बच्चन ने पोस्ट लिखी। इस पोस्ट में वर्तनी की तमाम गलतियां हैं। बिग बी पहलगाम के पीड़ितों को समर्पित पोस्ट में अपने पिता दिग्गज कवि डॉ. हरिवंश राय बच्चन की पंक्तियों का हवाला भी दिया है।
एक और विशेष बात उनकी पोस्ट में दिखती है। आपको याद होगा कि पहलगाम की घटना में जीवित बचे कुछ लोगों ने बताया था कि आतंकियों ने पतियों को गोली मारते समय पत्नियों से कहा था- जाकर मोदी को बता देना।
बिग बी ने अपनी पोस्ट में इस लाइन का जिक्र किया है, मगर मोदी वाली जगह को खाली छोड़ दिया है। नीचे अमिताभ बच्चन की पूरी पोस्ट वर्तनी की गलतियां सुधार कर दी गई है, पढ़ें।
‘छुट्टियां मनाते हुए, उस राक्षस, निर्दोष पति पत्नी को बाहर खींच कर, पति को नग्न कर, उसके धर्म की पूर्ति करने के बाद, उसे जब गोली मारने लगा, तो पत्नी ने, घुटने पे गिर कर, रो रो अनुरोध करने के बाद भी कि उसके पति को न मारो; उसके पति को उस बुजदिल राक्षस ने, बेहद बेरहमी से , गोली मार कर, पत्नी को विधवा बना दिया!!
जब पत्नी ने कहा “मुझे भी मार दो” !! तो राक्षस ने कहा “नहीं ! तू जाके, ” …. ” को बता “! बेटी की, मनःस्थिति पर, पूज्य बाबूजी की एक कविता की पंक्ति याद आयी। मानो, वो बेटी ” …. “ के पास गई, और कहा: “ है चिता की राख कर में, माँगती सिंदूर दुनिया “ .. (बाबूजी की पंक्ति) तो “ …. “ ने दे दिया सिंदूर !!!OPERATION SINDOOR !!!जय हिन्द
जय हिन्द की सेना
तू ना थमेगा कभी; तू न मुड़ेगा कभी; तू न झुकेगा कभी … कर शपथ , कर शपथ, कर शपथ ! अग्नि पथ! अग्नि पथ ! अग्नि पथ !!!’
नीचे देखें अमिताभ बच्चन की पोस्ट का स्क्रीनशॉट:

अमिताभ बच्चन की इस पोस्ट (Amitabh Bachchan On Operation Sindoor) को खूब पसंद किया जा रहा है। इसे 3 मिलियन से ज्यादा लोग पढ़ चुके हैं। हालांकि, तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी आ रहे हैं। अमिताभ ने जो रिक्त स्थान छोड़े हैं, उस पर भी लोग अपने हिसाब से कमेंट कर रहे हैं।
एक्स पर लिख रहे थे ब्लैंक पोस्ट
हालांकि, इतने दिनों तक अमिताभ की चुप्पी का रहस्य अभी भी समझ नहीं आया, क्योंकि वो इस दौरान एक्स पर सक्रिय रहे, मगर कुछ लिखा नहीं। अमिताभ 23 अप्रैल से 10 मई तक, हर रोज, एक ब्लैंक पोस्ट लिखकर चले जाते थे।
इस ब्लैंक पोस्ट में सिर्फ उनके ट्वीट की संख्या लिखी रहती थी। अमिताभ के इन अजीबोगरीब ब्लैंक पोस्ट्स को लेकर सोशल मीडिया में हैरानी बढ़ती रही। खामोश रहने के लिए उनकी आलोचना भी की गई थी।