Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमलों के वक्त जिन पाक कलाकारों के मुंह में जम गया था दही, अब दे रहे इंसानियत की दुहाई!

Pakistani actors reacts on Operation Sindoor. Photo- Instagram

मुंबई। Operation Sindoor: भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में खलबली मच गई है, वहीं कला जगत बौखलाया हुआ है। ये वो पाक कलाकार हैं, जो पैसा कमाने के लिए बॉलीवुड दौड़े चले आते थे, मगर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर कभी खुलकर नहीं बोले।

बहुत हुआ तो चेहरा बचाने के लिए बिना किसी का नाम लिये RIP वाली पोस्ट लिख दी, ताकि लोग इन्हें निष्पक्ष समझें और भारतीय फैंस के बीच इनकी दुकान चलती रहे।

पहलगाम में हुए आतंकी हमलों के बाद भी पाकिस्तान के कुछ कलाकारों ने अपने नफा-नुकसान को तौलते हुए सोशल मीडिया पोस्ट लिखकर खानापूर्ति कर ली थी।

मगर, जैसे ही भारत ने पाकिस्तान-परस्त आतंकियों की कायराना हरकत का मुंह-तोड़ जवाब ऑपरेशन सिंदूर के जरिए दिया तो दोगले पाक कलाकारों के मुखौटे उतर गये।

तकरीबन सभी अभिनेता और अभिनेत्रियां उस देश के खिलाफ सोशल मीडिया में जहर उगल रहे हैं, जहां आकर पैसा कमाने का सपना यह अक्सर देखते हैं और कोशिशो में लगे रहते हैं।

शाह रुख की हीरोइन माहिरा ने उगला जहर

पहलगाम हमलों के बाद भारत में सभी पाक कलाकारों के सोशल मीडिया एकाउंट बंद कर दिये गये हैं, मगर कुछ इनकी प्रतिक्रियाएं कुछ मीडिया एकाउंट्स शेयर कर रहे हैं।

शाह रुख खान के साथ रईस में काम करने वाली माहिरा खान ऑपरेशन सिंदूर के बाद बुरी तरह छटपटाई हुई हैं। माहिरा ने अपनी पोस्ट में भारत को युद्धोन्मादी बताया। माहिरा ने भारतीय मीडिया के लिए लिखा कि वो बांटने का काम करती है।

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: मांग उजाड़ने वाले पाकिस्तानी आतंकियों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का कहर, सितारे बोले- इंसाफ हुआ!

एक्ट्रेस ने लिखा कि जब हमारे अपने देश में कहीं नाइंसाफी होती है, हम उसक खिलाफ भी आवाज उठाते हैं। हम तब भी बोलते हं, जब कहीं भी हिंसा होती है और हमारे देश पाकिस्तान को बिना किसी सबूत के जिम्मेदार ठहरा दिया जाता है।

फवाद ने दी नपी-तुली प्रतिक्रिया

फवाद खान ने हमलों में हताहत हुए लोगों के लिए संवंदनाएं जाहिर करते हुए लोगों से समझदारी से काम लेने की अपील की। उन्होंने अपनी पोस्ट में भारत का जिक्र नहीं किया है, जिसकी वजह से वो पाकिस्तानियों के निशाने पर आ गये हैं।

बता दें, फवाद की बॉलीवुड फिल्म अबीर गुलाल की रिलीज पहलगाम हमलों के बाद लटक गई है। इस फिल्म में वाणी कपूर फीमेल लीड हैं।

सनम तेरी कसम की हीरोइन के बिगड़े बोल

‘सनम तेरी कसम’ में काम करने वाली मावरा हुसैन ने ऑपरेशन सिंदूर को कायराना बताया। हानिया आमिर दिलजीत दोसांझ की फिल्म में काम करने वाली थीं। उन्होंने भारतीय फौज के ऑपरेशन सिंदूर को कायरतापूर्व कार्यवाही कहा।

झूठ फैला रही हानिया आमिर

दिलचस्प बात यह है कि हानिया ने अपनी पोस्ट में लिखा कि निर्दोषों पर बम बरसाना स्ट्रेटजी नहीं होता, जबकि भारतीय सेना ने बुधवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कहा था कि पाकिस्तान में सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है। किसी सैन्य इमारत या सिविलियंस पर कोई हमला नहीं किया गया है।

और भी कई पाकिस्तानी कलाकारों ने सोशल मीडिया के जरिए हमलों पर प्रतिक्रिया दी है। इनके स्क्रीनशॉट्स एक्स पर भी शेयर किये जा रहे हैं, जहां भारतीय यूजर्स करारा जवाब दे रहे हैं।