Oscars 2026 के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री बनी होमबाउंड, इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में करेगी कॉम्पीट

Homebound goes to Oscars as India's Official entry. Photo- X

मुंबई। Oscars 2026: ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर अभिनीत फिल्म होमबाउंड को 2026 में होने वाले ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री चुना गया है। यह फिल्म ऑस्कर की बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में कॉम्पीट करेगी।

नीरज घेवान ने किया है निर्देशन

शुक्रवार को कोलकाता में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्ममेकर एन चंद्रा ने यह जानकारी दी। होमबाउंड को 24 फिल्मों के बीच चुना गया है। होमबाउंड का निर्देशन नीरज घेवान ने किया है। इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में तारीफें बटोरी चुकी फिल्म 26 सितम्बर को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्म की निर्माता कम्पनी धर्मा प्रोडक्शंस ने सोशल मीडिया के जरिए यह खबर साझा की है। पोस्ट में लिखा गया कि हमें यह घोषित करते हुए गर्व हो रहा है कि होमबाउंड 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स की बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में भारत की ऑफिशियल एंट्री बनी है।

यह भी पढ़ें: Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Trailer: मनोरंजन से भरपूर है ‘सनी संस्कारी’ का ट्रेलर, वरुण-जाह्नवी ने फिर मचाया ‘बवाल’

ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए ऑफिशियल एंट्री का चुनाव फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से गठित 14 सदस्यीय कमेटी ने किया है, जिसके चेयरमैन एन चंद्रा हैं। कमेटी को जिन 24 फिल्मों में से चुनाव करना था, वो इस प्रकार हैं-

  • आइ वॉन्ट टू टॉक- हिंदी
  • तन्वी द ग्रेट- हिंदी
  • द बंगाल फाइल्स- हिंदी
  • पुष्पा 2- तेलुगु
  • होमबाउंड- हिंदी
  • केसरी चैप्टर 2- हिंदी
  • सुपरब्वॉयज ऑफ मालेगांव- हिंदी
  • स्थल- मराठी
  • कन्नप्पा- तेलुगु
  • मेटा द डैजलिंग गर्ल- साइलेंट फिल्म
  • सांवर बोंडा- मराठी
  • दशावतार- मराठी
  • वनवास- हिंदी
  • पाणी- मराठी
  • गांधी तथा चेट्टु- तेलुगु
  • आता थम्बायचा नाय- मराठी
  • शेखर कम्बूलाज कुबेरा- तेलगु
  • बूंग- मणिपुरी
  • संक्रांति वस्तुनम- तेलुगु
  • ह्यूमेंस इन द लूप- हिंदी
  • जुगनुमा- हिंदी
  • फुले- हिंदी
  • वीर चंद्रहास- कन्नड़
  • पायर- हिंदी

दो दोस्तों की है कहानी

फिल्म की कहानी उत्तर भारत में सेट है और दो दोस्तों पर आधारित है, जो पुलिस में जाने का सपना देखते हैं, ताकि उन्हें वो सम्मान मिल सके, जो कभी मिला नहीं। हालांकि, जैसे-जैसे वो अपने लक्ष्य के करीब पहुंचते हैं, उनके बीच दूरियां बढ़ने लगती हैं।

होमाबाउंड टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सराही जा चुकी है। टीआइएफएफ पीपुल्स च्वाइस इंटरनेशनल अवॉर्ड कैटेगरी में फिल्म दूसरे स्थान पर रही थी। कोरियन फिल्म नो अदर च्वाइस ने यह पुरस्कार जीता था।

कान फिल्म समारोह के अन सर्टेन रिगार्ड सेक्शन में फिल्म का प्रीमियर किया गया था और इसे 9 मिनट लम्बा स्टैंडिग ओवेशन मिला था।

कब होगा ऑस्कर समारोह?

98वें ऑस्कर समारोह 2026 में 15 मार्च को ओवेशन हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किये जाएंगे। एबीसी चैनल पर दुनिया के 200 से ज्यादा देशों में इनका लाइव प्रसारण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Oscars 2026: आ गई 98th ऑस्कर अवॉर्ड्स की डेट, जानें- कब होगा टेलीकास्ट और कौन करेगा होस्ट?