Param Sundari Trailer: सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘केरल एक्सप्रेस’ है परम सुंदरी, मलयाली लड़की के किरदार में जाह्नवी कपूर

Param Sundari trailer. Photo- Instagram

मुंबई। Param Sundari Trailer: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया। यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है और निर्माता दिनेश विजन हैं।

चेन्नई एक्सप्रेस की याद दिलाती है परम सुंदरी

परम सुंदरी में सिद्धार्थ दिल्ली के परम के किरदार में हैं, जो घूमने के लिए केरल जाता है, जहां उसे सुंदरी से प्यार हो जाता है। ट्रेलर में इन दोनों के बीच के खट्टे-मीठे रोमांस को दिखाया गया है।

साथ ही साउथ को लेकर नॉर्थ वालों के मन में जो पूर्वाग्रह होते हैं, उन पर कमेंट किया गया है। फिल्म में मनजोत सिंह और संजय कपूर भी अहम किरदारों में हैं। परम सुंदरी 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ट्रेलर से फिल्म शाह रुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस की याद दिलाती, जिसमें शाह रुख दिल्ली और दीपिका पादुकोण चेन्नई की मीनम्मा के रोल में थीं। हालांकि, वो रोमांटिक एक्शन फिल्म थी।

यह भी पढ़ें: August Movies In Cinemas: सन ऑफ सरदार 2, धड़क 2, वॉर, 2 से परम सुंदरी तक… अगस्त में आ रही फिल्मों की पूरी लिस्ट

ट्रेलर से पहले फिल्म का परदेसिया गाना रिलीज किया गया था, जो हिट रहा और खूब सुना जा रहा है।

पहली बार साथ आये सिद्धार्थ जाह्नवी

सिद्धार्थ और जाह्नवी पहली बार पर्दे पर साथ आ रहे हैं। इस लिहाज से यह एक फ्रेश जोड़ी है। सिद्धार्थ काफी समय बाद रोमांटिक कॉमेडी जॉनर में लौटे हैं। आखिरी बार 2019 में आई जबरिया जोड़ी में वो परिणीति चोपड़ा के साथ रोमांस करते नजर आये थे।

इसके बाद सिद्धार्थ निरंतर एक्शन प्रधान फिल्में कर रहे हैं। उनकी पिछली फिल्म एक्शन थ्रिलर योद्धा है, जो फ्लॉप रही थी। उससे पहले स्पाइ एक्शन थ्रिलर मिशन मजनू में नेटफ्लिक्स पर आई थी। थैंक गॉड कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी, जिसमें सिद्धार्थ ने अजय देवगन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया था।

जाह्नवी कपूर की पिछली फिल्म देवरा पार्ट-1 है, जिसमें वो एनटीआर जूनियर के साथ पेयर अप हुई थीं। यह तेलुगु फिल्म थी, जो हिंदी में भी रिलीज हुई थी। जाह्नवी की पिछली हिंदी फिल्म उलझ है, जो एक स्पाइ थ्रिलर थी।