Paresh Rawal: क्या क्रिएटिव डिफरेंसेज के कारण परेश रावल ने छोड़ी हेरा फेरी 3? पढ़िए, क्या बोले बाबू भैया?

Paresh Rawal stepping back from Hera Pheri 3. Photo- Instagram

मुंबई। Paresh Rawal: पिछले दिनों खबरें आई थीं कि परेश रावल ने हेरा फेरी 3 छोड़ दी है। इसके पीछे क्रिएटिव डिफरेंसेज को वजह बताया गया था। मगर, अब परेश रावल ने खुद हेरा फेरी 3 छोड़ने की खबरों पर सफाई दी है। हालांकि, असली वजह अभी भी सामने नहीं आई है।

क्रिएटिव डिफरेंसेज नहीं है वजह?

रविवार को परेश रावल ने एक्स के जरिए इस पूरे प्रकरण पर अपनी बात रखी। हेरा फेरी 3 के बाबू भैया ने लिखा- मैं यह रिकॉर्ड पर रखना चाहता हूं कि हेरा फेरी 3 से पीछे हटने की वजह क्रिएटिव डिफरेंसेज नहीं हैं।

मैं फिर कहता हूं कि फिल्ममेकर और मेरे बीच कोई असहमित नहीं है। फिल्म के निर्देशक मिस्टर प्रियदर्शन के लिए मेरे में अपार प्रेम, आदर और विश्वास है।

यह भी पढ़ें: Paresh Rawal: ‘हेरा फेरी 3’ से बाहर हुए परेश रावल तो सदमे में आये फैंस, बोले- No Babu Bhaiya, No Hera Pheri!

परेश रावल की इस सफाई ने मामले को और उलझा दिया है। अगर, फिल्म छोड़ने की वजह क्रिएटिल डिफरेंसेज नहीं हैं तो फिर क्या है? इसका सही जवाब तो परेश ही दे सकेंगे।

बाबू भैया के बिना कैसी हेरा फेरी?

हेरा फेरी 3 जैसी सफल और लोकप्रिय फ्रेंचाइजी में बाबू भैया जैसा आइकॉनिक किरदार छोड़ना आसान नहीं होता। खुद परेश भी इसे निभाने के लिए बेकरार थे, क्योंकि जब अक्षय कुमार की एंट्री फिल्म में नहीं हुई थी, तब भी परेश और सुनील शेट्टी इसमें मौजूद थे।

अगर आपको याद हो तो कुछ साल हेरा फेरी 3 की घोषणा परेश, सुनील, अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम के साथ की गई थी। मगर, अभिषेक और जॉन ने फिल्म से एक-एक करके हाथ खींच लिए और हेरा फेरी 3 लटक गई।

अक्षय कुमार ने भी कई इंटरव्यूज में हेरा फेरी 3 से बाहर होने पर अफसोस जताया था, मगर खबर आई कि अक्षय फिल्म करने के लिए राजी हो गये हैं। इसके बाद फिल्म में फ्रेंचाइजी के ओरिजिनल डायरेक्टर प्रियदर्शन की एंट्री हुई।

हाल ही में सुनील शेट्टी ने भी कहा था कि राजू, श्याम और बाबू भैया के बिना यह फिल्म कम्प्लीट नहीं हो सकती। तीनों में से एक भी किरदार के बिना फ्रेंचाइजी मुकम्मल नहीं है।

हर बार परेश रावल मुख्य स्टार कास्ट में मौजूद रहे, मगर अब उनके हटने से हेरा फेरी 3 पर एक बार फिर संकट के बादल मंडरा रहा हैं।