WAR 2 Kiara Advani: ऋतिक-NTR Jr की टक्कर के बीच महफिल लूट ले गईं कियारा आडवाणी, वायरल हुआ गोल्डन बिकिनी पोज

Kiara Advani steals the show with golden two piece bikini. Photo- X

मुंबई। WAR 2 Kiara Advani: मंगलवार को एनटीआर जूनियर के जन्मदिन पर वॉर 2 का टीजर रिलीज कर दिया गया। टीजर को लेकर सोशल मीडिया में प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। किसी को ऋतिक और एनटीआर जूनियर की टक्कर में मजा आ रहा है तो कोई ऋतिक के कूल अंदाज पर फिदा है।

कुछ लोग इस टीजर की तुलना वॉर के टीजर से कर रहे हैं। टीजर को मिलने वाली मिली-जुली प्रतिक्रियाओं के बीच फिल्म ही हीरोइन कियारा आडवाणी ने महफिल लूट ली है। कियारा के टीजर में सिर्फ दो सीन है, मगर गोल्डन टू पीस बिकिनी में उन्होंने बिजली गिरा दी है।

कियारा ने पहली बार पहनी बिकिनी

कियारा का यह सीन वायरल हो गया है और सोशल मीडिया में इसे खूब शेयर किया जा रहा है। खास बात यह है कियारा अभी प्रेग्नेंट हैं और प्रेग्नेंसी के बीच यह उनकी पहली रिलीज होगी।

बिकिनी में कियारा की फिगर देख फैंस हैरान हैं। दिलचस्प बात यह है कि एक्ट्रेस ने पहली बार पर्दे पर बिकिनी पहनी है और पहली ही बार में इसने तबाही मचा दी है।

कियारा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में टीजर शेयर करके जानकारी दी। उन्होंने लिखा- कई बातें पहली बार हो रही हैं। मेरी वाइआरएफ के साथ पहली फिल्म। मेरी पहली एक्शन फिल्म। दो शानदार एक्टर्स के साथ पहली फिल्म। अयान के साथ पहली फिल्म और मेरा पहला बिकिना शॉट।

यह भी पढ़ें: War 2 Teaser: एनटीआर जूनियर के जन्मदिन पर रिलीज हुआ वॉर 2 का टीजर, ऋतिक रोशन के साथ कांटे की टक्कर

ऋतिक-एनटीआर जूनियर के बीच कियारा ने लूटी महफिल

कियारा के बिकिनी पोज के स्क्रीनशॉट एक्स पर खूब शेयर किये जा रहे हैं। नीचे कुछ रिएक्शंस देखकर आप समझ सकते हैं कि पहली बार बिकिनी पहनकर कियारा ने क्या गजब ढहाया है। लोग लिख रहे हैं कि ऋतिक और एनटीआर जूनियर का इंतजार था, मगर कियारा ने शो चुरा लिया।

बेबी बम्प के साथ पहुंची मेट गाला

कियारा आडवाणी ने इसी साल सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फरवरी में अपनी प्रेग्नेंसी का एलान किया था। इस वजह से भी उनका बिकिनी दृश्य खास हो गया है। कियारा आखिरी बार मेट गाला में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने बेबी बम्प के साथ एपीयरेंस दिया।

वॉर 2 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म से एनटीआर जूनियर बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। यह यशराज फिल्म्स के स्पाय यूनिवर्स की छठी फिल्म है।