Phule Movie: प्रतीक गांधी-पत्रलेखा की फिल्म को मिला राहुल गांधी का सपोर्ट, निर्देशक अनंत महादेवन को किया वीडियो कॉल

Rahul Gandhi post on Phule. Photo- X

मुंबई। Phule Movie: पिछले कुछ सालों में हमने देखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार कई ऐसी फिल्मों को सपोर्ट किया है, जिन पर प्रोपेगंडा फिल्म होने के आरोप लगे। इनमें द कश्मीर फाइल्स, द केरल स्टोरी और द साबरमती एक्सप्रेस के नाम लिये जा सकते हैं।

अब कांग्रेस लीडर और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने एक ऐसी फिल्म को सराहा है, जो भारतीय समाज में जातिवाद के खिलाफ बहुजन के संघर्ष को उकेरती है। फिल्म का नाम है फुले, जिसे अनंत महादेवन ने निर्देशित किया है।

वीडियो कॉल पर की निर्देशक से बात

फुले (Phule Movie), महात्मा ज्योतिराव फुले और उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले की बायोपिक है। फिल्म में इन दोनों के बहुजनों की शिक्षा के लिए किये गये प्रयासों को दिखाती है। प्रतीक गांधी और पत्रलेखा ने शीर्षक किरदार निभाये हैं।

राहुल ने अपने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें फिल्म की स्क्रीनिंग के दृश्य हैं। वाडियो के साथ राहुल ने लिखा- ‘Phule’ सिर्फ फिल्म या जीवनी नहीं, बहुजन समाज के उस इतिहास को मान्यता देने की एक अच्छी पहल है, जो हमारी शिक्षा की मुख्यधारा से गायब है।

ऐसी फिल्में और बननी चाहिए जो बहुजन इतिहास और संघर्ष को सामने लाएं- उन्हें देखकर, पढ़कर और पहचानकर ही न्याय की आवाज और बुलंद होगी।

यह भी पढ़ें: PM Modi Praises Chhaava: ‘इन दिनों छावा की धूम मची हुई है’, फिल्म की तारीफ में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इसी वीडियो में वो अनंत महादेवन से वीडियो कॉल पर बात करते दिखते हैं। राहुल कहते हैं, आपने बहुत बढ़िया फिल्म बनाई है, जिस पर अनंत कहते हैं कि आपकी तारीफ मेरे लिये मायने रखती है।

राहुल पूछते हैं कि पूरी फिल्म को बनाने में कितना समय लगा। इस पर अनंत बताते हैं कि रिसर्च से लेकर रिलीज तक लगभग डेढ़ साल में फिल्म बनी। अंत में राहुल ज्योतिराव पुले और सावित्रीबाई फुले पर फिल्म बनाने के लिए अनंत का शुक्रिया अदा करते हैं।

फिल्म का किया गया था विरोध

फुले (Phule Movie) 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज से पहले इसे काफी विरोध का सामना भी करना पड़ा था। कुछ ब्राह्मण संस्थाओं ने फिल्म में उन्हें दिखाये जाने के तरीके का विरोध किया था। सेंसर बोर्ड ने कई दृश्यों को हटाने का निर्देश दिया था, जिसके बाद ही फिल्म रिलीज हो पाई।